scriptकंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चार वाहन क्षतिग्रस्त | Two bike riders died due to collision with container, four vehicles were damaged | Patrika News
सागर

कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चार वाहन क्षतिग्रस्त

मृतकों की पहचान सागर जिले के ग्राम मढ़ पिपरिया निवासी सतीश उर्फ सतेंद्र पुत्र सुखराम सेन (28 वर्ष) और अजय लोधी पुत्र भगवान सिंह लोधी (26 वर्ष) के रूप में हुई है।

सागरJul 27, 2025 / 04:58 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

सागर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झिराघाटी के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक लगभग 300 मीटर तक घिसटती चली गई। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सागर जिले के ग्राम मढ़ पिपरिया निवासी सतीश उर्फ सतेंद्र पुत्र सुखराम सेन (28 वर्ष) और अजय लोधी पुत्र भगवान सिंह लोधी (26 वर्ष) के रूप में हुई है। सुआतला थाना प्रभारी बीएल त्यागी ने बताया कि दोनों युवक राजमार्ग की ओर जा रहे थे।

दुर्घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त

कंटेनर की टक्कर के बाद यह हादसा यहीं नहीं रुका। बाइक को टक्कर मारने के बाद कंटेनर से पीछे आ रहा एक हाइवा (क्रमांक एमपी 20 जेडटी 9895), उसके पीछे एक पिकअप (क्रमांक आरजे 02 जीसी 1794) और एक कार (क्रमांक एमपी 04 सीएम 6152) भी एक-दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इन वाहनों में सवार एक महिला और दो अन्य लोगों को चोटें आई हैं।

यातायात हुआ प्रभावित

हादसे के कारण फोरलेन की एक साइड में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत हटाए जाने के बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया। झिराघाटी पर ढलान होने के कारण ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है, जिससे सुरक्षा उपायों पर विचार करना आवश्यक हो जाता है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद कंटेनर को जब्त कर लिया है। एसआई अंकित रावत ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए अन्य वाहनों के चालकों की ओर से शनिवार शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उसके नंबर की जांच की जा रही है।

Hindi News / Sagar / कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चार वाहन क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो