फ्रांस के खिलाड़ी को हराकर जीता था रजत
25 वर्षीय सोहेल को प्री-क्वार्टर फाइनल में वॉक ओवर मिला, जब उनके प्रतिद्वंदी अब्दुल्ला वजन मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के रूसेव राडोस्लाव को 1-0 से और सेमी फाइनल में लिथुआनिया के एंडजे वोइनियस को 4-0 से हराया। फाइनल में फ्रांस के क्वेंटिन मिरामोंट से जबरदस्त मुकाबला हुआ, जो तीसरे राउंड तक गया। सोहेल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मामूली अंतर से हार गए। सोहेल की इस उपलब्धी पर चीफ हेड कोच कुडो इंडिया फेडरेशन हांशी मेहुल वोरा, हेड कोच कूडो मप्र डॉ. मोहम्मद एजाज खान, विधायक शैलेंद्र जैन, डॉ. नईम अहमद खान, हरिकांत तिवारी, नीरज तिवारी, शुभम राठौर ने हर्ष जताया है।