scriptशॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटे में पाया जा सका काबू, बाजू का मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त | Patrika News
सागर

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटे में पाया जा सका काबू, बाजू का मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त

नगर पािलका की फायरबिग्रेड पहुंची, लेकिन नहीं थे कर्मचारी, लोगों ने पाइप पकडकऱ बुझाई आग

सागरJul 27, 2025 / 12:58 pm

sachendra tiwari

A huge fire broke out in a shop due to a short circuit, it was brought under control in five and a half hours, the adjacent house was also damaged

आग लगने से जला दुकान में रखा सामान

बीना. आंबेडकर तिराहा के पास आगासौद रोड स्थित सबमर्सिबल मोटर पंप स्पेयर पाट्र्स और वायर की दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाजू वाले मकान को भी क्षति पहुंची हैं। लोगों ने फायरब्रिगेड की मदद से साढ़े पांच घंटे बाद काबू पाया जा सका।
दुकानदार रजनीश कुमार जैन ने बताया कि वह 10.30 बजे दुकान बंद करके घर गए थे और रात 12.30 बजे पड़ोसी का फोन आया था कि दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे और शटर खोला, तो अंदर भीषण आग लगी थी। इसकी सूचना नगर पालिका को दी गई थी और करीब ढाई बजे रात में फायरबिग्रेड पहुंची थी, लेकिन उसपर कर्मचारी न होने के कारण आसपास के लोगों ने पाइप पकडकऱ आग बुझाने का प्रयास किया। सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार ने बताया कि वह सबमर्सिबल मोटर पंप स्पेयर पाटर््स और वायर का थोक व्यापार करते हैं। आग से करीब पचास लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग बुझाने में बंटी जैन, नरेश जैन, महेश पटेल, छोटू जैन आदि ने सहयोग किया। लोगों ने बताया कि खंभे पर शॉर्ट सर्किट होने के बाद मीटर के पास आग लगी है। इस दौरान कई मकानों की बिजली गुल हुई थी।
पीछे की दीवार तोड़ बुझाई आग
दुकान में आग तेज होने के कारण कोई अंदर नहीं पहुंच पा रहा था, इसलिए पीछे की एक दीवार तोडकऱ लोग अंदर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका। यदि आसपास के लोग मदद नहीं करते, तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी और आसपास के मकान भी चपेट में आ जाते।
बाजू वाला मकान हुआ क्षतिग्रस्त
आग लगने से दुकान के बाजू में स्थित जयप्रकाश दीक्षित के मकान में आग पहुंच गई थी, जिससे टीवी, पलंग, सोफा जल गया। साथ ही छत पर डले पत्थर गरम होकर टूट गए हैं, जिससे छत खराब हो गई है और नई छत डालनी पड़ेगी। मकान दो मंजिला है। जयप्रकाश के अनुसार उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
तहसीलदार ने किया निरीक्षण
आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अंबर पंथी ने दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आरबीसी 6, 4 के अंतर्गत 12 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव है। इसके लिए दुकान का बीमा नहीं होना चाहिए और दुकानदार की आय एक लाख रुपए हो। ज्यादा नुकसान होने पर बीमा होने पर ही क्लेम मिल सकता है।
सहायता राशि देने की घोषणा
विधायक निर्मला सप्रे ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पीडि़त व्यापारी को ढांढस बंधाते हुए 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। क्योंकि व्यापारी वर्ग समाज की रीढ़ होता है और संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।

Hindi News / Sagar / शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटे में पाया जा सका काबू, बाजू का मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो