जेल में बढ़ी गतिविधियां
बता दें, शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड को दो महीने पूरे हो गए हैं। देश में चर्चित रहे हत्याकांड की जांच में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज व उसके तीन दोस्तों को गिरतार गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद सोनम की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी आरोपी खाने के समय बातें करते हैं। राज भी अपने साथियों से बात करता है।
पिता, भाई के बाद गुजरात के पार्टनर का नाम जोड़ा
जेल मैन्यू के हिसाब से आरोपी सोनम अपने इंदौर में रहने वाले परिवार से कुछ मिनट फोन पर बात करती है। दबी जुवान में इस बात की पुष्टि जेल अधिकारी कर चुके हैं। ये बात भी सामने आई थी कि सोनम ने जेल प्रबंधन के नाम एक लेटर लिखा था, जिसमें पिता देवी सिंह, भाई गोविंद सिंह से जेल में मिलने की इच्छा जताई थी। सूत्रों के मुताबिक सोनम ने जो चिट्ठी प्रबंधन को दी थी उसमें गुजरात में रहने वाले बिजनेस पार्टनर से मिलने की इच्छा जताई है। हालांकि अब तक सोनम से मिलने कोई नहीं पहुंचा है।
भोजन के समय करते हैं बातें
सूत्रों की मानें तो, महिला जेल (shillong jail) में बंद सोनम की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उसने केस में आरोपी राज रघुवंशी व अन्य से बातचीत के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल किया है। ये बात भी सामने आई है कि आरोपी राज, उसके तीन साथी को प्रबंधन ने अलग-अलग वार्ड में रखा है, लेकिन खाने का समय तय होता है। यहां सभी कैदी एक स्थान पर आते हैं। इस दौरान कैदी एक-दूसरे से बात भी करते हैं। राज भी अपने साथियों से बात करता है। हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं है।
नार्को टेस्ट की मांग लेकर शिलांग पहुंचे विपिन
मामले में राजा के भाई विपिन नार्को टेस्ट की मांग लेकर शिलांग गए हैं। वहां वे वकीलों के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाएंगे। दरअसल हाल ही में मामले के तीन सह आरोपियों प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र और चौकीदार बलवीर को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया था। इसके बाद राजा की मां उमा की तबीयत बिगड़ गई थी। विपिन ने इसे चिंता का विषय बताया। वे शुरु से कहते आ रहे हैं कि राजा की हत्या की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। ऐसे में जमानत देना सही नहीं है। राजा की हत्या के बाद सोनम देवास नाका स्थित किराये के फ्लैट मैं रुकी रही। यहां हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य थे। साक्ष्य नष्ट करने के मामले में शिलांग पुलिस ने प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र और चौकीदार बलवीर को गिरफ्तार किया था। हाल ही में तीनों सह आरोपियों को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा है।