छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष (Flood Control Room) के अनुसार सरगुजा जिले में 433.4 मिमी, सूरजपुर में 748.0 मिमी, जशपुर में 693.1 मिमी, कोरिया में 679.6 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 641.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 546.2 मिमी, बलौदाबाजार में 536.3 मिमी, गरियाबंद में 449.5 मिमी, महासमुंद में 509.7 मिमी और धमतरी में 460.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बिलासपुर में 645.2 मिमी, मुंगेली में 638.4 मिमी, रायगढ़ में 756.9 सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 567.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 830.5 मिमी, सक्ती में 704.7 मिमी, कोरबा में 659.6 मिमी और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 615.0 मिमी औसत बारिश (Average Rainfall) रिकॉर्ड हुई है।
दुर्ग जिले में 483.4 मिमी, कबीरधाम में 439.1 मिमी, राजनांदगांव में 524.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 717.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 436.4 मिमी, बालोद में 555.1 मिमी और बस्तर (Bastar) जिले में 687.5 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड हुई है। कोंडागांव में 412.7 मिमी, कांकेर में 560.5 मिमी, नारायणपुर में 533.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 621.3 मिमी, सुकमा में 472.4 मिमी और बीजापुर (Bijapur) में 751.6 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।