हालांकि एक युवक को 150 मीटर दूर ही ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बचाया गया। लोग जल्दीबाजी के चक्कर में जान जोखिम में डालकर उफनते नाला को पार कर रहे है। बड़ी बात यह है कि नाला के आसपास खासकर रात में सुरक्षा के कोई तैनात नहीं रहता है। इसलिए जल्दीबाजी में खतरा मोल रहे हैं।
पुल में बही कार
सावन के दूसरा पखवाड़े शुरू होते ही झूमकर बारिश हो रही है। यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। नवागढ़ ब्लॉक के गांव रिंगनी-कुकदा के कांजी नाला में बुधवार रात टुण्ड्री निवासी परमेश्वर दास मानीकपुरी (31) कार से चांपा की ओर जा रहा था। वह पीआईएल में कर्मचारी है। जल्दीबाजी में उफनते रिंगनी-कुकदा के बीच कंजी कंजी नाला पुल को पार करने लगा। जबकि पुल के ऊपर से लगभग 3 फीट ऊंचाई तक पानी बह रहा था। स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद युवक ने पुल पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान कार पुल पर आगे बढ़ी तो तेज बहाव ने नियंत्रण छीन लिया और कार बीच में जाकर फंस गई। किसी तरह दोनों युवक गेट से कूदकर जान बचाई। लेकिन तेज बहाव में बह गए। युवक कार सहित बहने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू टीम को बुलाया। रात लगभग 12 बजे युवक को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शुक्रवार को नाले का पानी पुल के ऊपर से लगभग 5 फीट की ऊंचाई पर बह रहा है। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। लोग जल्दीबाजी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं। जबकि पिछले वर्ष इसी कंजी नाला में एक युवक बह गया था। दो साल पहले नाला में बहने से मौत भी हो गई थी। फिर लोग उफनते नाला को पार कर रहे हैं। इधर, जमड़ी नाले में एक युवक की बहकर मौत हो गई।
CG Weather Alert: 24 घंटे में अति बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक अवदाब तटीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश तट के पास स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर ओडिशा झारखंड की ओर अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है। मानसून द्रोणिका जमू, चंडीगढ़, बरेली, गोरखपुर, पटना, बांकुरा, कोलकाता, अवदाब के केंद्र तक स्थित है। 26 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिले में भारी से अति वर्षा होने की संभावना है। पहली बार जिले के अति
बारिश से सीमांत बारिश का मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
दूसरा युवक रात भर एक पेड़ पर बैठा रहा
बताया जा रहा है कि कार में दूसरा युवक सलखन निवासी भी था। जो तेज बहाव में बह गया। इसके बाद बहाव से बचने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया था और पूरी रात वहीं फंसा रहा। सुबह होते ही वह पेड़ से उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा।