scriptCG News: हरेली त्योहार में नाला किनारे पिकनिक मनाने गया युवक बहा, दूसरे दिन मिला शव | A young man who went for a picnic died after drowning in a drain | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: हरेली त्योहार में नाला किनारे पिकनिक मनाने गया युवक बहा, दूसरे दिन मिला शव

CG News: सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडीह निवासी एक युवक का शव नाले में मिला है। दरअसल, युवक अपने साथियों के साथ हरेली त्योहार के दिन पिकनिक मनाने के लिए जमड़ी नाला के पास गया था।

जांजगीर चंपाJul 26, 2025 / 12:33 pm

Khyati Parihar

मौत (Photo source- Patrika)

मौत (Photo source- Patrika)

CG News: सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडीह निवासी एक युवक का शव नाले में मिला है। दरअसल, युवक अपने साथियों के साथ हरेली त्योहार के दिन पिकनिक मनाने के लिए जमड़ी नाला के पास गया था। पिकनिक मनाते वक्त वह शराब के नशे में नाला में स्नान करने गया और उफनते नाले में बह गया। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को युवक का शव घटना स्थल से 100 मीटर दूर मिला। पुलिस की टीम शव को अपने कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, भदरा सिवनी निवासी राजेश मन्नेवार मोटरमैकेनिक है। सिवनी में उसकी दुकान है। वह हरेली त्योहार के दिन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जमड़ी नाला के पास गया था। पिकनित मनाने के बाद वह नाला में स्नान करने चला गया। इस दौरान नाला में खतरे के निशान से ऊपर पानी चल रहा था। इसी दौरान व बाढ़ के पानी में तैरने लगा और अटखेलियां करने लगा।
आखिरकार बाढ़ में वह बह गया। घटना सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पुलिस के अलावा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश की गई। लेकिन शुक्रवार की रात तक उसका शव नहीं मिला। आखिरकार दूसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम को उसका शव पिकनिक स्पॉट से 100 मीटर दूर एक झाड़ियों में दिखाई दी। शव को रेस्क्यू टीम व पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: हरेली त्योहार में नाला किनारे पिकनिक मनाने गया युवक बहा, दूसरे दिन मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो