scriptAsia Cup 2025 Schedule: एशिया कप का शेड्यूल तय, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख | Asia Cup 2025 Schedule india vs pakistan group stage clash on september 14 know Asia Cup 2025 Fixtures | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप का शेड्यूल तय, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख

Asia Cup 2025 Schedule: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूनामेंट में भारत और पाकिस्तान का ग्रुप स्‍टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। पहली बार टूर्नामेंट में 8 टीमें शामिल होंगी। भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

भारतJul 27, 2025 / 06:37 am

lokesh verma

Asia Cup 2025 Schedule

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप में 14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत।

Asia Cup 2025 Full Schedule: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुकाबले में आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम 10 और 19 सितंबर को क्रमशः यूएई और ओमान से भी भिड़ेगी। 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के संभावित आयोजन स्थल दुबई और अबू धाबी हैं। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं।

संबंधित खबरें

तीन बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप चरण के मुकाबले के बाद दोनों टीमें सुपर-4 में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं और 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भी एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारत अपने सभी मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा, हालांकि एसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम में इसका कोई उल्लेख नहीं है।

ये बोले एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी 

एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यूएई में एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप 2025 की मेजबानी पूरे एशिया के फैंस को एक ऐसे माहौल में एक साथ आने का अवसर प्रदान करेगी, जो हमारे क्षेत्र की अविश्वसनीय विविधता को दर्शाता है। जब टूर्नामेंट के शानदार मुकाबलों को देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी तो यह क्रिकेट की आपसी रिश्तों को मजबूत करने की क्षमता का एक बड़ा उदाहरण होगा।
नकवी ने कहा कि टूर्नामेंट में अतिरिक्त टीमों के शामिल होने से हम खेल की सीमाओं का भौगोलिक और प्रतिस्पर्धात्मक दोनों रूप से विस्तार होते देख रहे हैं। यह एशिया कप अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में होगा।

पहली बार टूर्नामेंट में शामिल होंगी 8 टीमें

यह पहली बार है कि टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप में आठ टीमें होंगी। 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप होना है। उसी की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी, जहां शीर्ष दो टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

भारत की मेजबानी में आयोजित होगा एशिया कप 2025

भारत एशिया कप का मेजबान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करेगा। मई में भारत-पाकिस्तान सीमापार तनाव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितता में था, लेकिन 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक ने टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया। भारत एशिया कप का गत विजेता है, जिसने कोलंबो में 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप का शेड्यूल तय, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो