scriptIND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पैल, पहली बार खर्च किए 100 से ज्यादा रन | Jasprit Bumrah gave more then 100 runs in test inings for the first time in history India vs England 4th Test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पैल, पहली बार खर्च किए 100 से ज्यादा रन

जसप्रीत बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 112 रन देकर 2 विककेट झटके हैं। यह पहली बार है जब भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट मैच की किसी एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिये हैं।

भारतJul 27, 2025 / 09:05 am

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit – BCCI @X)

Jasprit Bumrah, India vs England 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। पिछले 10 सालों में यह पहली बार है जब भारतीय गेंदबाजों ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड) देश में टेस्ट मैच की एक पारी में 500 से ज्यादा रन दिये हैं।

संबंधित खबरें

पहली बार इतने महंगे साबित हुए जसप्रीत बुमराह

इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कुछ खास नहीं कर पाये और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में कुल 33 ओवर गेंदबाजी की और 3.40 की औसत से 112 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके। यह पहली बार है जब बुमराह ने एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाये हैं।

मेलबर्न में लुटाये थे 99 रन

इससे पहले 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में 99 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं 2020 में वेलिंगन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन देकर एक विकेट और 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

मैच का हाल –

मैनचेस्टर टेस्ट के चार दिन का खेल पूरा हो चुका है और इंग्लैंड ने इस मैच में पकड़ बना के रखी है। हालांकि चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और वापसी के संकेत दिये। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रंब बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर खत्म हुई थी। वहीं भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पैल, पहली बार खर्च किए 100 से ज्यादा रन

ट्रेंडिंग वीडियो