पहली बार इतने महंगे साबित हुए जसप्रीत बुमराह
इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कुछ खास नहीं कर पाये और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में कुल 33 ओवर गेंदबाजी की और 3.40 की औसत से 112 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके। यह पहली बार है जब बुमराह ने एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाये हैं।
मेलबर्न में लुटाये थे 99 रन
इससे पहले 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में 99 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं 2020 में वेलिंगन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन देकर एक विकेट और 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
मैच का हाल –
मैनचेस्टर टेस्ट के चार दिन का खेल पूरा हो चुका है और इंग्लैंड ने इस मैच में पकड़ बना के रखी है। हालांकि चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और वापसी के संकेत दिये। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रंब बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर खत्म हुई थी। वहीं भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे।