scriptWeather Update: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी | Weather Update: There will be heavy rain today | Patrika News
धमतरी

Weather Update: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी

Weather Update: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसका असर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित धमतरी में भी दिख रहा है।

धमतरीJul 26, 2025 / 12:01 pm

Khyati Parihar

heavy rain alert

Photo- Patrika Network

Weather Update: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसका असर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित धमतरी में भी दिख रहा है। धमतरी जिले में भी रूक रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में धमतरी जिले में औसत 0.5 मिमी बारिश हुई है। गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश हो रही है। बांध में गुरूवार रात से ही 4 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की आवक बनी हुई है।
इस सीजन में गंगरेल बांध में अब तक 8.494 टीएमसी पानी की आवक हो चुकी है। शुक्रवार को सुबह 6 बजे की स्थिति में 4180 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। दोपहर 12 बजे पानी का लेवल बढ़कर 344.84 मीटर हो गया। जबकि आवक 60 क्यूसेक बढ़कर 4240 तथा दोपहर 3 बजे पानी की आवक और ज्यादा बढ़ गई। बांध में प्रति सेकेंड 4246 क्यसूक पानी की आवक बनी हुई थी।
रेग्यूलेटर गेट से नहर में 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 32.150 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 20.599 टीएमसी पानी भर गया है। यह कुल जलभराव का 57 प्रतिशत है। 5.839 टीएसमी क्षमता वाले मुरूमसिल्ली बांध में 1.615 टीएमसी पानी संग्रहित हो चुका है। यहां 1.494 टीएमसी पानी उपयोगी जल है। इस बांध में 347 क्यसूक पानी की आवक बनी हुई है।
इस सीजन में अब तक 1.551 टीएमसी पानी संग्रहित हो चुका है। 10.192 टीएमसी क्षमता वाले दुधावा बांध में 2.460 टीएमसी पानी भरा है। इसमें से 2.300 टीएमसी उपयोगी जल है। वहीं 60 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। 6.995 टीएमसी क्षमता वाले सोंदूर बांध में 2.667 टीएमसी पानी संग्रहित हो चुका है। इसमें से 2.014 टीएमसी उपयोगी है। यह कुल जलभराव का 31.69 प्रतिशत है। बांध में 474 क्यूसक पानी की आवक बनी हुई है।

Weather Update: तेज बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक डॉ एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव तथा समुद्र की सतह में नमीं के चलते धमतरी जिला समेत प्रदेश के अन्य जिले में 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, सरगुजा, सूरजपुर, बलारामपुर आदि जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

अब तक 417.8 मिमी वर्षा

बीते 24 घटे में सर्वाधिक बारिश बेलरगांव में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं धमतरी में 1.1 मिमी बारिश हुई है। कुरुद, मगरलोड, नगरी, मखारा और कुकरेल में बारिश नहीं हुई है। 1 जून से अब तक जिले में 417.8 मिमी बारिश हुई है।

Hindi News / Dhamtari / Weather Update: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो