वाहन की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा बुरी तरह चपट गया। ड्राइवर-हेल्फर दोनों वाहन में 5 घंटे तक फंसे रहे। कुछ देर बाद रक्तदान सेवा समिति के लोग मौके पर पहुंचे। कोतवाली को भी सूचना दी गई। इसके बाद वाहन में फंसे दोनों युवकों को निकालने रेस्क्यू शुरू हुआ। 5 घंटे बाद गैस कटर की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। हेल्फर की मौत हो गई थी। ड्रायवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव जिले के ग्राम सुखरी थाना डोंगरगांव निवासी हेल्फर का काम करने वाला लक्की यादव (20), ड्रायवर उमेशदास (32) पिता नारायण हाइवा क्रमांक-सीजी-08-बीए-3691 में रेत भरकर सिहावा रोड से आगे निकल रहे थे। पंजाब वेल्डिंग दुकान के सामने पहले से ही एक हाइवा क्रमांक-सीजी-२४-एम-१५४९ खड़ी थी। इस वाहन के ड्रायवर, हेल्फर कांच साफ कर रहे थे तभी ओवर स्पीड हाइवा चालक उमेश दास ने खड़ी हाइवा को पीछे से ठोकर मार दी। घटना को लेकर सिहावा रोड में लंबा जाम लग गया था।
CG Road Accident: शहर की सबसे खराब सड़क सिहावा रोड
सिहावा चौक सिंग्नल से कोलियारी चौक तक सड़क की हालत बेहद खराब है। शहरी सीमा में आने वाले हिस्से की भी मरम्मत पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं करा रहा है। गड्ढों के कारण यह सड़क जानलेवा बन गया है। इस क्षेत्र में रहने वाले भी खराब सड़क को लेकर परेशान हैं। अधिकांश ने तो सिहावा रोड से गुजरना ही बंद कर दिया है।
रफ्तार पर लगाम नहीं
शहर के भीतर ही ओवरलोड वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है। जिमेदार विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। रेत खदानें बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में रेत भरी हाइवा कोलियारी की ओर से शहर पहुंच रही है। शहरवासी ऐसे वाहनों की रतार रोकने के लिए पुलिस व आरटीओ से रात में चेकिंग करने की मांग कर रहे हैं। रेत परिवहन में लगे अनेक वाहनों में तो नंबर प्लेट ही नहीं होते।
इधर…4 घंटे में 4 सड़क हादसे, 9 लोग हुए घायल
गुरूवार हरेली का दिन हादसों भरा रहा। जिलेभर में सड़क दुर्घटना की दिनभर खबरें आती रही। दोपहर 3 बजे से शाम 7 के बीच 4 सड़क हादसे हुए। इनमें 9 लोग घायल हुए हैं। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पहली घटना गुरूवार दोपहर 3 बजे गंगरेल के पास मरादेव में हुई। कार क्रमांक-सीजी 04 एलजी 8301 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक घायल हो गया। दूसरी घटना दोपहर करीब 4 बजे आमदी-देवकोट के पास हुई। दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गए। दुर्घटना में डाबिल सोरी (5), तारणी सोरी (3), भेषु सोरी (36), अंबिका सोरी (33), भानु पटेल (22), रूपेश कुमार (19) घायल हुए। दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। तीसरी घटना शाम 5 बजे आमदी-देवकोट के बीच हुई। एक अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही कार में घुस गई। घटना में बाइक सवार को चोट आई है। शाम 7 बजे चौथी घटना हुई। बोराई में अज्ञात कार ने बाइक सवार युवक मतेश कुमार सलाम पिता हरिशचंद्र कोडोपी को ठोकर मार दिया। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।