सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में पहले ही ऐसे सैकड़ों किसान है, जिनके खाते में सम्मान निधि की राशि नहीं आ रही है। ऐसे किसान कृषि विभाग का चक्कर काट रहे हैं। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 1 लाख 6 हजार 601 किसान पंजीकृत है। जून महीने में शासन से ओर से 20वीं किश्त की राशि जारी की गई।
1 लाख 1 हजार 109 किसानों के खाते में 21.75 करोड़ की राािश ट्रांसफर की गई। लगभग 5 हजार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि ही नहीं आई। शुक्रवार को कृषि विभाग कार्यालय पहुंचे किसान मिलनराम साहू, केशव राम निर्मलकर, बुधारूराम नेताम ने बताया कि पीएम सम्मान निधि के तहत उन्होंने फरवरी महीने में ई-केवायसी और आधार सीडिंग अपडेट कराया है। मई महीने में राशि आई, लेकिन जून की किश्त नहीं मिली। उन्होंने शासन के वेबसाइट में ही कोई तकनीकी परेशानी होने की संभावना जताई है।
गड़बड़ी रोकने की पहल किसानों पर पड़ रहा भारी
किसान सुदर्शन ठाकुर, नेतराम साहू, प्रीतम देवांगन ने बताया कि पीएम सम्मान निधि का पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए आधार बेस्ड राशि ट्रांसफर किया जा रहा है। इसकी सभी किसान सराहना करते हैं, लेकिन आधार में त्रुटि सुधार के बाद भी वेबसाइट में जानकारी अपडेट नहीं हो रहा है। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन को इस पर विचार कर गांव में भी शिविर लगाने की मांग की है, ताकि छुटे हुए किसान अपना ई-केवायसी, आधार सीडिंग का काम पूरा करा सके।
समस्या जस की तस
पीएम सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 538 किसानों का ई-केवायसी पेंडिंग है। वहीं 1700 किसानों ने आधार सीडिंग नहीं कराया है, जिन्होंने कराया है, उनके आधार में नाम, सरनेम और पता में त्रुटि के साथ ही स्पेलिंग भी मिसमैच है। त्रुटि सुधार कराने के 6 महीने बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इसमें 49 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन जमीन का दस्तावेज ही प्रस्तुत नहीं किया है। ऐसे आवेदन भी पेंडिंग है। पीएम सम्मान निधि योजना के तहत पूर्व में गांवों में शिविर लगाया जा चुका है। किसानों से डाटा अपडेट कराने की भी अपील की गई है। आधार में त्रुटि होगी, तो राशि ट्रांसफर होने में दिक्कत होगी। योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। मोनेश साहू, उपसंचालक कृषि विभाग