Tomar Brothers: घर में बने दफ्तर से होते थे अवैध काम
बताया जा रहा है कि, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर ऑफिस खोल रखा था और यहीं से सूदखोरी का काम करता था। फिलहाल निगम अमला ने आज बड़ी कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि पुलिस लगातार तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले सप्ताह पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर के घर से जमीन खरीदी-बिक्री के दस्तावेज, इकरारनामा स्टांप, कोरे स्टांप, हस्ताक्षर युक्त और भरे हुए चेक बरामद किए थे। इसके अलावा एक जगुआर कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
पत्नी को लिया हिरासत में
अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बीते 15 जुलाई को भाठागांव स्थित सांई विला से गिरफ्तार किया था। भावना पर आरोप है कि वह अपने पति के साथ मिलकर जमीन की खरीदी-ब्रिक्री करती थी। इसके अलावा वह लोगों से जमीन गिरवी रखवाने में भी रोहित की सहयोगी थी। पुलिस ने बताया कि अपराध में भावना की संलिप्ता पाई गई। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया।
दो महीने चल रहे फरार
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर बीते 2 महीने से फरार चल रहे हैं। दोनों के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है। हिस्ट्रीशीटर भाइयों पर रायपुर पुलिस ने इनाम रखा है। इस बीच जांच में खुलासा हुआ दोनों ने बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से आफिस का निर्माण किया। जिसके बाद आज कार्रवाई हो रही है।