आईजी मिश्रा ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा कर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लीड करते हुए स्वयं सर्च कार्रवाई करने, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 27 का उपयोग बढ़ाए जाने, धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत संपत्ति कुर्की व जप्ती की कार्रवाई करने पर जोर दिया।
फाइनेंशियल एवं एण्ड टू एण्ड इन्वेस्टिगेशन कर
अंतरराज्यीय गैंग तथा सहयोगी कूरियर कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई, बाहरी राज्यों से आ रही प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई चेन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस की कार्रवाई करने को कहा।
CG News: साथ ही अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के साथ स्थानीय निर्मित शराब का रसायनिक परीक्षण कराकर वैधानिक कार्रवाई करने, चिटफण्ड एवं अन्य प्रकरणों के फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए विभिन्न पोर्टल का उपयोग के साथ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं ओपन सोर्स इंटेलिजेंस का उपयोग कर गिरतारी का प्रयास करने, थानों में जप्त वाहनों के निराकरण एवं राजसात की कार्यवाही करने को कहा।
गोवंश तस्करी पर कार्रवाई करने को कहा
आईजी मिश्रा ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, गोवंश तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने तथा संदिग्ध अवैध प्रवासियों की जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लंबित अपराध निकाल अभियान की समीक्षा की। वर्षों से लंबित वर्ष 2023 के पूर्व के लगभग 2100 प्रकरणों में से विगत 6 माह में लगभग 1850 प्रकरणों का निराकरण करने पर सराहना की।