scriptरमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग.. PCC चीफ बैज ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात | CG Politics: Demand to make Ramesh Bais the Vice President by congress | Patrika News
रायपुर

रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग.. PCC चीफ बैज ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात

CG Politics: उपराष्ट्रपति को लेकर बीजेपी मंथन कर रही है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है..

रायपुरJul 26, 2025 / 12:53 pm

चंदू निर्मलकर

CG Politics

दीपक बैज ने की रमेश बैस को उपराष्ट्रपति की मांग ( Photo – patrika

)

CG Politics: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद अब इसकी नियुक्ति को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। (CG News) इसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है। बैज ने सात बार के सांसद रमेश बैस जैसे अनुभवी नेता का नाम भी सुझाया है।

संबंधित खबरें

CG Politics: अपने काबिल नेताओं को उपराष्ट्रपति पद के लिए भेजना चाहिए..

बैज ने अपने पत्र में लिखा है कि आम चुनाव 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्र में से औसतन 10 सीट भाजपा जीती है। साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जब बनी, उस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा क्षेत्र में से 10 भाजपा के सांसद जीते। इसी प्रकार 2019 में 9 सीट और 2024 के आम चुनाव में 10 सीट जीताकर जनता ने भेजा था, लेकिन हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्य मंत्री का ही प्रतिनिधित्व मिला है। भाजपा को अपने काबिल नेताओं को उपराष्ट्रपति पद तक भेजना चाहिए।

बैस के कामों को गिनाया

बैज ने अपने पत्र में भाजपा नेता रमेश बैस के काम गिनाए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उपराष्ट्रपति पद ग्रहण करने में सक्षम हैं। इसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल हैं, जो 7 बार सांसद रहे हैं। इसके अलावा झारखंड, त्रिपुरा व महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं।

इसलिए की यह मांग

वर्तमान छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों को कोई महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। इस बार केवल एक केंद्रीय राज्यमंत्री है। यही स्थिति पिछली बार भी दी थी। इसी के आधार पर बैज ने अपने पत्र में लिखा है कि वरीयता के आधार पर समस्त छत्तीसगढ़ के लोगों की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर दिया जाए।

यह है राजनीतिक मायने

बैज ने रमेश बैस का नाम लेकर ओबीसी चेहरा सामने करने का प्रयास किया। यदि दूसरे वर्ग से उपराष्ट्रपति बनाया जाता है, तो ओबीसी वर्ग में नाराजगी फैल सकती है। प्रदेश में इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। वहीं, यदि छत्तीसगढ़ से किसी को मौका नहीं मिलता है, तो भी असंतोष रहेगा।

बैज पहले अपनी पार्टी संभाले: डॉ. रमन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, बैज पहले अपनी पार्टी को संभाल लें। खुद की पार्टी का कोई ठिकाना नहीं है। बैज पहले अपनी और अपने पार्टी की चिंता करें। छत्तीसगढ़ के ओबीसी नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, गांधी अभी भी चीर युवा बने हुए हैं। 25 वर्ष राजनीति करते हो गए आज तक उन्हें इस देश की राजनीति की समझ नहीं है।
महलों में रहने वाले गरीबों की स्थिति को क्या जानेंगे। ओबीसी समाज से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस द्वारा मौका दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, भूपेश को मौका दिया गया तो देखो इस प्रदेश की क्या हालत कर दी। कितने जेल में, कितने बेल में हैं, हिसाब लगाओ कितना भ्रष्टाचार हुआ। छत्तीसगढ़ का पीएससी सिस्टम करप्ट कर दिया। राज्य में हर जगह भ्रष्टाचार का मामला सामने आया।

Hindi News / Raipur / रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग.. PCC चीफ बैज ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो