क्या है पूरा मामला?
ये पूरी घटना ब्लड बैंक के पास की है। बताया जा रहा है कि सुधीर यादव शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। मोहल्ले के कुछ युवकों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ा कि तीन युवकों ने सुधीर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी आंत तक फट गई।
जांच में जुटी पुलिस
गंभीर रूप से घायल सुधीर को परिजन तुरंत बेली अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और गुस्से का माहौल बन गया। व्यापारी के भतीजे आकाश और अन्य परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुधीर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे, जिससे विवाद हुआ और मारपीट की नौबत आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि होगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।