फिरोजाबाद जिले के टूंडला के उलाऊ गांव में रहने वाले सुनील की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच के बाद उसकी पत्नी शशि और गांव के ही यादवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सुनील की मां रामढकेली ने 24 जुलाई को थाने में शिकायत की थी। जिसमें बेटे की मौत के लिए बहू और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शशि और यादवेंद्र के बीच एक साल से प्रेम संबंध थे। पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर ज़हर मंगवाया और 12 मई को पहली बार उसे दही में मिलाकर सुनील को दिया गया। अस्पताल में इलाज के बाद जब सुनील घर लौटा, तो 14 मई को फिर ज़हर देकर उसकी जान ले ली गई। अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। लेकिन मां की शिकायत के चलते मामला खुल गया।
इंदौर में इस तरह हुई हत्या से प्रेरित होकर उठाया खौफनाक कदम
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी इंदौर की एक हत्या की खबर से प्रेरित थे। उसी तरह ऑनलाइन ज़हर मंगवाया। सुनील की शादी 12 साल पहले शशि से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। अंशु (10) और दीपांशी (6)। सुनील खेती के साथ फिरोजाबाद में नौकरी करता था। अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। पोस्टमार्टम न होने से पुलिस के लिए केस मजबूत करना चुनौतीपूर्ण है। लेकिन कॉल रिकॉर्ड, कपड़े और चादर जैसे साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद हैं। जिनके दम पर कोर्ट में सच्चाई साबित करने की तैयारी की जा रही है।