scriptबिजनौर में लिव-इन पार्टनर ने की फौजी की हत्या, शराब पीकर मारपीट से तंग आकर दबाया गला | In Bijnor, the live-in partner strangled the wife of a soldier to death, she killed him after getting fed up of the beatings after drinking alcohol | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में लिव-इन पार्टनर ने की फौजी की हत्या, शराब पीकर मारपीट से तंग आकर दबाया गला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नजीबाबाद इलाके में रहने वाले सेना के जवान की उसकी लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजनोरJul 25, 2025 / 07:47 pm

Aman Pandey

बिजनौर के नजीबाबाद में लिव-इन पार्टनर ने फौजी की गला दबाकर हत्या कर दी।

बिजनौर के नजीबाबाद में लिव-इन पार्टनर ने फौजी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में महिला ने मारपीट से तंग आकर हत्या करने की बात कबूल की है।

संबंधित खबरें

तीन साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों

सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि 32 साल का अमित सागर नाम का फौजी आदर्श नगर में ममता नाम की महिला के साथ पिछले तीन साल से लिव-इन में रह रहा था। 15 जुलाई को उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।

पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूला

इसके बाद अमित की मां ने ममता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ममता को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शराब पीकर अक्सर करता था मारपीट

ममता ने बताया कि अमित शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई और गला दबाकर उसकी जान ले ली। फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में लिव-इन पार्टनर ने की फौजी की हत्या, शराब पीकर मारपीट से तंग आकर दबाया गला

ट्रेंडिंग वीडियो