कैसे हुआ मामले का खुलासा?
मामले को लेकर संदीप दीक्षित और आकाश शर्मा ने आरिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि उनकी बहन का फर्जी आधार कार्ड जिया आरिफ के नाम से आरिफ अंसारी ने बनावाया। इसके बाद आरोपी ने लड़की के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। जब इसके संबंधित इन्क्वायरी के लिए टीम उनके घर पहुंची तब जाकर मामले का खुलासा हो सका।
नशे की गोली कोल्डड्रिंक में मिलाई
इसके बाद संदीप और आकाश ने अपनी बहन से पूछताछ की। उनकी बहन की बातें सुनकर वह दंग रह गए। उनकी बहन ने बताया कि आरिफ उसे कार से एक बार कॉलेज लेकर गया था। इस दौरान धोखे से आरिफ ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर उसे पिला दी। इसके बाद आरोपी ने लड़की के गंदी तस्वीरें ली और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया रेप
फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपी ने लड़की का रेप किया। पीड़िता ने अपने भाइयों को बताया कि अन्य कई लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाकर आरिफ और उसका गैंग शारीरिक शोषण कर चुका है।
केस दर्ज, मामले की जांच शुरू
पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें दर्जनों लड़कियों और महिलाओं के फोटोज और वीडियो मिले। मामले को लेकर बिजनौर SP रूरल विनय कुमार सिंह का कहना है कि शंकर मूर्ती चौराहे पर आरिफ गैस स्टोव चूल्हों का काम करता है। आरोपी के खिलाफ नकली नामों से आधार और पासपोर्ट बनवा कर विदेश भेजने की शिकायत मिली। आरोपी के मोबाइल से कई अनेकों फोटो वीडियो मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही उसके खिलाफ जालसाजी, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी दे कर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।