scriptउजड़ी मांगों का सिंदूर ने लिया हिसाब, सात दिन की सुहागन को मिला जवाब | Patrika News
नई दिल्ली

उजड़ी मांगों का सिंदूर ने लिया हिसाब, सात दिन की सुहागन को मिला जवाब

श्रद्धांजलि : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहलगाम आतंकी हमले की पीडि़ताएं बोली

नई दिल्लीMay 08, 2025 / 01:14 am

ANUJ SHARMA

16 अप्रेल…22 अप्रेल। शादी के सिर्फ बस 7 दिन। उस दिन (23 अप्रेल) हिमांशी नरवाल की वीरान आंखें फूलों से सजी लेफ्टिनेंट पति विनय नरवाल की पार्थिव देह को देख रही थी। वक्त की मार से बेजार उसके चेहरे पर न जाने कितने रंग आ-जा रहे थे। गुलाबी रंग अब पीला पड़ चुका था। लेफ्टिनेंट विनय उसे ब्याहकर लाया था तो खुशियां आसमान पर थी। बस 7 दिन…उनके अस्फुट स्वर होठों में ही फंस कर रह गए। ऐसा लगा किसी ने उसे नींद से जगा दिया। अब वह वक्त की कठोर जमीन पर थी। आतंकियों ने पहलगाम में उनके पति की उनकी आंखों के सामने हत्या कर दी थी। बस 7 दिन…सब कुछ बदल गया। जमाना साथ था…लेकिन लेफ्टिनेंट पति का हाथ नहीं…। इसके बाद उसने पति के शव को सैल्यूट किया और कहा, देश को विनय के बलिदान पर गर्व है, जय हिंद।पति विनय के विदा होने के बाद हिमांशी बार-बार अपने पिता और विनय के ससुर सुनील स्वामी से पूछती थी, पापा…सरकार जवाब कब देगी? ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्वामी ने कहा कि हमें गर्व है सरकार ने जवाब दे दिया है। वहीं विनय की मां आशा नरवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने जो बदला लिया है… मैं उनके साथ हूं। इस कार्रवाई से पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि मिली है। उन्हें न्याय मिला है।
शुभम को शांति मिली होगी

पहलगाम में आतंकियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी थी। उनकी शादी को दो माह हुए। शुभम की पत्नी ऐशन्या अभी हादसे से उबर नहीं पाई है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। ये असली श्रद्धांजलि है। शुभम आज जहां भी है, उसे बहुत शांति मिली होगी।
भारत ने दिया 9 जगह जवाब

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पुणे (महाराष्ट्र) के संतोष जगदाले की बेटी अस्वरी जगदाले ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनकर भावनाओं को रोक नहीं पाई। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बदला लिया है। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर आतंकियों ने छीना था, आज भारत ने उनका जवाब 9 जगहों पर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर… भावुक कर दिया

हमले में महाराष्ट्र के कौस्तुभ गणबोते भी शहीद हुए थे। उनकी पत्नी संगीता गणबोते ने कहा, सेना का यह कदम सराहनीय है। ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनकर मैं भावुक हो गई। यह महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। पीएम मोदी ने आतंकियों को करारा जवाब दिया। आतंक का खात्मा हो।
इसलिए ऑपरेशन सिंदूर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ नाम दिया, ताकि उन महिलाओं को सम्मान दिया जा सके जिनके पति 22 अप्रेल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे। हिंदू महिलाएं विवाह के बाद मांग में सिंदूर लगाती हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दौरान कई महिलाओं के सामने उनके पतियों को मार डाला। हमले में अपने पति विनय नरवाल के शव के पास सदमे में बैठी हिमांशी के फोटो ने सभी का दिल दहला दिया था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जो पहलगाम हमले का प्रतीक बन गई।

Hindi News / New Delhi / उजड़ी मांगों का सिंदूर ने लिया हिसाब, सात दिन की सुहागन को मिला जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो