scriptOperation Sindoor: कौन है कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर दी मीडिया ब्रीफिंग, जानें उनकी भूमिका | Who are Colonel Sofia and Wing Commander Vyomika, who gave media briefing on Operation Sindoor | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Sindoor: कौन है कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर दी मीडिया ब्रीफिंग, जानें उनकी भूमिका

Operation Sindoor: भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े सैन्य अभियान की ब्रीफिंग महिला सैन्य अधिकारियों ने दी। कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने न केवल ऑपरेशन की तकनीकी और रणनीतिक जानकारी साझा की।

भारतMay 07, 2025 / 02:04 pm

Devika Chatraj

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया, के बाद 7 मई 2025 को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग में दो वरिष्ठ महिला सैन्य अधिकारियों, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ मिलकर राष्ट्र को ऑपरेशन की जानकारी दी। यह पहली बार था जब दो महिला सैन्य अधिकारियों ने इतने बड़े सैन्य अभियान पर देश को संबोधित किया, जिसने इतिहास रच दिया।

संबंधित खबरें

ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य

ऑपरेशन सिंदूर को 6-7 मई 2025 की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच अंजाम दिया गया, जिसका उद्देश्य 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके शामिल थे। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ये लक्ष्य मजबूत खुफिया जानकारी के आधार पर चुने गए थे, ताकि आतंकवाद की रीढ़ तोड़ी जा सके।

कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी, जिनका जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ, भारतीय सेना की एक अनुभवी अधिकारी हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) मिशन में हिस्सा लिया है और एक्सरसाइज फोर्स-18 को नेतृत्व प्रदान किया है। प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों और रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। कर्नल सोफिया ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया था। नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई नागरिक हताहत न हो।” उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति और आत्मविश्वास ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।
कर्नल सोफिया कुरैशी

विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना की एक कुशल हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने 2500 से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए हैं। प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने ऑपरेशन के तकनीकी पहलुओं, जैसे कि राफेल विमानों से दागी गई स्कैल्प मिसाइलों के उपयोग, पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमने बहुत संयम बरता और केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन पहलगाम के शहीदों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए था।” उनकी स्पष्ट और प्रेरक ब्रीफिंग ने देशवासियों का दिल जीत लिया।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह

महिला सैन्य अधिकारियों की ऐतिहासिक भूमिका

यह पहली बार था जब दो महिला सैन्य अधिकारियों ने इतने बड़े सैन्य अभियान की ब्रीफिंग दी। कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने न केवल ऑपरेशन की तकनीकी और रणनीतिक जानकारी साझा की, बल्कि लक्षित हमलों की फुटेज और जमीनी कार्रवाइयों का विवरण भी प्रस्तुत किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऑपरेशन को “मापा हुआ, गैर-उत्तेजक और जिम्मेदार” बताया, जो भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है।

देश के लिए गर्व की बात

प्रेस ब्रीफिंग के बाद सोशल मीडिया पर दोनों अधिकारियों की जमकर तारीफ हुई। एक यूजर ने लिखा, “कर्नल सोफिया कुरैशी को बोलते देख गर्व हुआ। उनकी आवाज में देश की ताकत झलक रही थी।” ऑपरेशन सिंदूर और इस ब्रीफिंग ने न केवल भारत की सैन्य ताकत को दर्शाया, बल्कि महिला सैन्य अधिकारियों की नेतृत्व क्षमता को भी रेखांकित किया।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / National News / Operation Sindoor: कौन है कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर दी मीडिया ब्रीफिंग, जानें उनकी भूमिका

ट्रेंडिंग वीडियो