scriptOperation Sindoor: 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, जानें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 8 फैक्ट्स | Operation Sindoor: 9 terrorist hideouts destroyed by 24 missiles, know acts related | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Sindoor: 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, जानें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 8 फैक्ट्स

Operation Sindoor: वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की रणनीति साझा करते हुए बताया कि हमले की शुरुआत 1:05 बजे रात से हुई और 1:30 बजे तक पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई।

भारतMay 07, 2025 / 03:02 pm

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में फैले नौ आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। इस महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलन में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल हुईं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई का वीडियो भी साझा किया गया।
1 कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक को न्याय दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया।
Operation Sindoor
2 कुरैशी ने बताया कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में फैले नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकी नेटवर्क तैयार कर रहा था। यह नेटवर्क सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं था, बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) तक फैला हुआ था।
3 कर्नल कुरैशी ने मुजफ्फराबाद के सवाई नाला कैंप को पहला प्रमुख निशाना बताया। यह कैंप नियंत्रण रेखा से लगभग 30 किलोमीटर भीतर स्थित था और लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र था।

Operation Sindoor
4 कर्नल कुरैशी ने कहा कि इसी शिविर में उन आतंकियों को प्रशिक्षण दिया गया था, जिन्होंने 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हमले किए थे।
5 वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की रणनीति साझा करते हुए बताया कि हमले की शुरुआत 1:05 बजे रात से हुई और 1:30 बजे तक पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई।

6 व्योमिका सिंह ने कहा, हमारी प्राथमिकता आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को खत्म करना था। हम इस बात को लेकर सतर्क थे कि नागरिक ठिकानों को कोई नुकसान न पहुंचे।
7 सटीक हवाई हमलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर को गहरा आघात पहुंचाया है। इसमें मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों और चार करीबी सहयोगियों के मारे जाने की खबर है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, 70 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए है।
Operation Sindoor
यह भी पढ़ें

25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कैसे ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम


8 विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में आतंकी हमलों की एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें 2001 का संसद हमला, 2008 का मुंबई हमला, उरी, पुलवामा और हालिया पहलगाम हमले के दृश्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों को निशाना बनाया।
Operation Sindoor

यह भी पढ़ें

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सुनकर रो पड़ी पहलगाम पीड़ित की पत्नी, जानिए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों की भावुक अपील

तबाह किए गए प्रमुख आतंकी ठिकाने:

1 बहावलपुर (पाकिस्तान): जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर
2 मुरीदके (पाकिस्तान): लश्कर-ए-तैयबा का शिविर (26/11 हमले से जुड़ा), बॉर्डर से 30 किमी दूर
3 गुलपुर (पीओके): प्रशिक्षण एवं ठहराव केंद्र, एलओसी (पुंछ-राजौरी) से 35 किमी दूर
4 लश्कर कैंप सवाई (पीओके – तंगधार सेक्टर): लश्कर-ए-तैयबा का शिविर, एलओसी से 30 किमी दूर
5 बिलाल कैंप (पीओके): जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड
6 कोटली (पीओके): लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना, एलओसी से 15 किमी दूर
7 बरनाला कैंप (पीओके): संभावित लश्कर/जैश के ठिकाने, एलओसी से 10 किमी दूर
8 सरजाल कैंप (पाक सीमा – सांबा/कठुआ फ्रंट): जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने, इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर
9 मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास, पाकिस्तान): ज्बुल मुजाहिदीन प्रशिक्षण शिविर, बॉर्डर से 15 किमी दूर

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / National News / Operation Sindoor: 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, जानें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 8 फैक्ट्स

ट्रेंडिंग वीडियो