scriptBihar Politics: ‘चिराग पासवान का नाम बतौर CM घोषित कर देना चाहिए’, विधानसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने ऐसा क्यों कहा | Bihar Politics: 'Chirag Paswan's name should be declared as CM', why did Pappu Yadav say this before the assembly elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Politics: ‘चिराग पासवान का नाम बतौर CM घोषित कर देना चाहिए’, विधानसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने ऐसा क्यों कहा

Bihar Election: पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का भी ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमकों एनडीए को हराना है।

पटनाJul 27, 2025 / 10:03 pm

Ashib Khan

पप्पू यादव ने चिराग पासवान को लेकर दिया बयान (Photo-IANS)

Bihar Politics: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले सभ राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो गए हैं और पीके को अब चिराग पासवान को बतौर सीएम घोषित कर देना चाहिए। इसके अलावा पप्पू यादव ने चिराग पासवान को महागठबंधन में आने का भी ऑफर दे दिया है। 

नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे चिराग

पप्पू यादव ने कहा कि यदि एनडीए में चिराग पासवान का मन नहीं लग रहा है तो इधर आ जाएं। हम उनका स्वागत करेंगे। बता दें कि बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। चिराग पासवान के तल्ख तेवर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। 

‘PK परेशान आत्मा हैं’

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर परेशान आत्मा हैं। बिहार में कोई दलित, एससी-एसटी या ईबीसी ही सीएम बनेगा। इसके लिए चिराग पासवान एकदम से फिट हैं।

नीतीश के लिए होगी मुसीबत

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पीके और चिराग पासवान ने हाथ मिला लिया है, अगर वो कुछ सीटें जीत भी जाते हैं तो नीतीश कुमार के लिए मुसीबत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में भी कुछ ऐसे लोग है जो कल दो सीट भी जीत जाते हैं तो वो इधर नहीं रहेंगे। 

महागठबंधन में आने का दिया ऑफर

पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का भी ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमकों एनडीए को हराना है। अगर चिराग पासवान का उधर मन नहीं लग रहा है तो इधर आ जाएं, हम स्वागत करेंगे। यदि इधर भी नहीं आते हैं तो प्रशांत किशोर को उनका नाम सीएम के लिए घोषित कर देना चाहिए। 

चिराग ने की पीके की तारीफ

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एक-दूसरे की कार्यप्रणाली की तारीफे करते देखे जाते हैं। हाल ही में चिराग पासवान ने कहा था कि प्रशांत किशोर उनके अच्छे मित्र हैं। उनसे अच्छे संबंध हैं। वे जात-पात की बात नहीं करते। दरअसल, बीपीएससी आंदोलन के समय प्रशांत किशोर को चिराग पासवान का साथ मिला था। 

Hindi News / National News / Bihar Politics: ‘चिराग पासवान का नाम बतौर CM घोषित कर देना चाहिए’, विधानसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो