scriptBihar assembly election 2025: CM नीतीश का बड़ा ऐलान, पत्रकारों को हर महीने 15000 पेंशन, जानें पूरी खबर | Bihar assembly election 2025 before Nitish Kumar announced increase pension of journalists to Rs 15000 | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar assembly election 2025: CM नीतीश का बड़ा ऐलान, पत्रकारों को हर महीने 15000 पेंशन, जानें पूरी खबर

Bihar assembly election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा दांव चल दिया है। बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी।

पटनाJul 26, 2025 / 10:09 am

Pushpankar Piyush

CM Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Photo- ANI

Bihar assembly election 2025: बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। अब बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। नीतीश कुमार ने X पर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही इस योजना योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मौत होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।

संबंधित खबरें

लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका होती है महत्वपूर्ण

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। सामाजिक विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमल लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं। जिससे वह निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें। सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवनयापन कर सकें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। साथ ही, जुलाई के महीने के बिल में भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बुजुर्गों और दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी। इसके साथ ही, नीतीश कुमार ने दावा किया कि आने वाले पांच सालों में बिहार सरकार नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी।

Hindi News / National News / Bihar assembly election 2025: CM नीतीश का बड़ा ऐलान, पत्रकारों को हर महीने 15000 पेंशन, जानें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो