इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और एसडीओ अमित अनुराग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह अपराध समजाकंटकों ने प्लान बनाकर किया है।
जांच के लिए विशेष टीम को गठन
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम जमीन विवाद सहित अन्य संभावित कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रशासन ने खंडित मूर्तियों को बदलने के लिए एक पांच सदस्यीय टीम को बनारस भेजा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द नई मूर्तियां लाकर मंदिरों की पवित्रता बहाल कर दी जाएगी।
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। इसको लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। घटना को लेकर स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। नवादा डीएम और एसपी खुद मौके पर मौजूद है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।