‘Operation Sindoor’ के बाद अचानक शाह ने 9 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की बैठक, जानें क्या है प्लान?
Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 9 राज्यों के सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई।
Operation Sindoor: 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया। पाकिस्तान पर भारत की तरफ से किए गए हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में हलचल तेज हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की और इस ऑपरेशन की जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 9 राज्यों के सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में जंग के हालात के बीच सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की। बता दें कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया।
गुरुवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
केंद्र सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यह बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद बुलाई गई है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले और हालिया सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी X पर दी।
#WATCH दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की।
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी… pic.twitter.com/mkfM489NtT
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना को किसी भी तरह से निशाना नहीं बनाया गया।
कैबिनेट बैठक में पीएम ने की सेना की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ की। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था। वहीं पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को एक्ट ऑफ वॉर करार दिया है।