scriptAviation Safety Rules For Pilots: पायलट क्यों नहीं लगाते परफ्यूम और सैनिटाइजर? जानिए फ्लाइट सेफ्टी से जुड़ी वजह | Aviation Safety Rules For Pilots: Why do pilots not use perfume and sanitizer? Know the reason related to flight safety | Patrika News
लाइफस्टाइल

Aviation Safety Rules For Pilots: पायलट क्यों नहीं लगाते परफ्यूम और सैनिटाइजर? जानिए फ्लाइट सेफ्टी से जुड़ी वजह

Aviation Safety Rules For Pilots: क्या आप जानते हैं कि पायलट को फ्लाइट से पहले परफ्यूम और हैंड सैनिटाइजर लगाने की मनाही होती है? जानिए इसके पीछे की असली वजह, जो विमान और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी है।

भारतJul 29, 2025 / 05:44 pm

Dimple Yadav

Airline pilot grooming rules, Flight crew safety regulations, Perfume and flight safety rules, Can we take perfume in checked baggage

Aviation Safety Rules For Pilots
(PHOTO-FREEPIK)

Aviation Safety Rules For Pilots: हवाई जहाज उड़ाना कोई आम काम नहीं होता। इसमें ज़रा सी भी लापरवाही भारी नुकसान की वजह बन सकती है। पायलट की ज़िम्मेदारी सिर्फ प्लेन उड़ाने की नहीं होती, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा की भी होती है। इसलिए पायलट्स के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है। इन्हीं में से एक नियम यह भी है कि पायलट फ्लाइट में जाने से पहले परफ्यूम या हैंड सैनिटाइजर जैसे प्रोडक्ट्स का यूज नहीं करते हैं।
ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि परफ्यूम और सैनिटाइज़र तो डेली यूज की चीज़ें हैं, फिर इनका इस्तेमाल पायलट को क्यों नहीं करने दिया जाता? जिसकी पीछे की वजह खुद एक एक्स पायलट ने बताई है। तो आइए हम इसका कारण जानते हैं।

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की वजह(Alcohol Test For Pilots)

दरअसल हर पायलट को फ्लाइट में जाने से पहले एक टेस्ट देना होता है, जिसे ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी कहा जाता है। इस टेस्ट में यह जांच किया जाता है कि पायलट ने कहीं शराब तो नहीं पी रखी है। साथ ही पायलट को एक मशीन में सांस फूंकनी होती है, जो उसके शरीर में अल्कोहल होने की जानकारी देता है।
बता दें कि परफ्यूम, माउथ वॉश और हैंड सैनिटाइजर में इथाइल अल्कोहल पाया है। ऐसे में अगर पायलट ने इनमें से किसी भी चीज़ का यूज किया हो, तो मशीन इसे अल्कोहल समझकर फॉल्स पॉजिटिव रिजल्ट दे सकती है। इसका मतलब है कि भले ही पायलट ने शराब न पी हो, लेकिन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। इससे पायलट को फ्लाइट में देरी हो सकती है या कभी-कभी उसे ड्यूटी से भी हटाया भी जा सकता है।

तेज खुशबू से फोकस पर असर(Pilot Breath Analyzer Rules)

दूसरी वजह ये है कि कुछ परफ्यूम की खुशबू बहुत तेज होती है। अगर कॉकपिट में एक पायलट को किसी खास खुशबू से एलर्जी हो या परेशानी हो, तो उसका ध्यान उड़ान से हट सकता है। फ्लाइट के दौरान एक छोटी-सी गलती भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए ज़्यादातर एयरलाइंस और एविएशन डिपार्टमेंट्स ने ये नियम बनाया है कि पायलट ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल न करें जिससे उनकी परफॉर्मेंस, सेहत या यात्रियों की सुरक्षा पर असर पड़े।

Hindi News / Lifestyle News / Aviation Safety Rules For Pilots: पायलट क्यों नहीं लगाते परफ्यूम और सैनिटाइजर? जानिए फ्लाइट सेफ्टी से जुड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो