scriptRailway: त्योहारी सीजन में रेल का सफर आसान, मिलेगी कंफर्म टिकट,रेलवे ने ये किए इंतजाम | Railway: Railway passengers will get confirmed tickets during the festival, Railways increased 121 coaches in 46 pairs of trains | Patrika News
जयपुर

Railway: त्योहारी सीजन में रेल का सफर आसान, मिलेगी कंफर्म टिकट,रेलवे ने ये किए इंतजाम

ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री दबाव को देखते हुए 46 जोड़ी ट्रेनों में आगामी एक अगस्त से विभिन्न श्रेणी के 121 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। डिब्बों में बढ़ोतरी से यात्रियों को ट्रेनो में कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद है।

जयपुरJul 29, 2025 / 01:52 pm

anand yadav

Good News: उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने आगामी त्योहार पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री दबाव को देखते हुए 46 जोड़ी ट्रेनों में आगामी एक अगस्त से विभिन्न श्रेणी के 121 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। डिब्बों में बढ़ोतरी से यात्रियों को ट्रेनो में कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेनों में आगामी दिनों में त्योहार पर संभावित या​त्रीभार को देखते हुए डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकेंगे।
 रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, पत्रिका फोटो

इन ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से 01 से 31 अगस्त तक
20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 01 से 31 अगस्त तक .25
14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01 से 31 अगस्त तक
12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में एक से 31 अगस्त तक
22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 01 से 31 अगस्त तक
19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 02 से 30 अगस्त तक
19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 02 से 30 अगस्त तक
19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 04 से 25 अगस्त तक
12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर रेलसेवा में 01 से 30 अगस्त तक
19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 01 से 31 अगस्त तक
20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 02 अगस्त से 01 सितंबर तक
14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 से 31 अगस्त तक
12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 02 अगस्त से 01 सितंबर तक
09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 01 से 31 अगस्त तक
20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01 से 31 अगस्त तक
14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 से 31 अगस्त तक
14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 से 31 अगस्त तक
14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 से 31 अगस्त तक
22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 01 से 31 अगस्त तक
12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 01 से 31 अगस्त तक
04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 01 से 31 अगस्त तक
12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर में 01 से 31 अगस्त तक
59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 01 से 31 अगस्त तक
09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में 01 से 31 अगस्त तक

Hindi News / Jaipur / Railway: त्योहारी सीजन में रेल का सफर आसान, मिलेगी कंफर्म टिकट,रेलवे ने ये किए इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो