scriptबांसवाड़ा की जल्द बदलेगी किस्मत, दिल्ली-मुंबई जाने के लिए मिलेगा नया रूट, नई रेल लाइन के लिए DPR मंजूर | Banswara Fate will Change Soon tribals will be connected by Rail DPR Approved for New Railway Line | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा की जल्द बदलेगी किस्मत, दिल्ली-मुंबई जाने के लिए मिलेगा नया रूट, नई रेल लाइन के लिए DPR मंजूर

Banswara Good News : बांसवाड़ा को मिलेगी रेल कनेक्टिविटी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 380 किमी लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद-नंदुरबार नई लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की है।

बांसवाड़ाJul 28, 2025 / 02:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Fate will Change Soon tribals will be connected by Rail DPR Approved for New Railway Line

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल मार्ग का मैप। फोटो – ANI

Banswara Good News : बांसवाड़ा को मिलेगी रेल कनेक्टिविटी! खनिज संपदा से समृद्ध बांसवाड़ा, अब रेल से जुड़ेगा। दिल्ली-मुंबई अब बांसवाड़ा होकर जाने की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। आदिवासी बहुल इलाकों के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में रेल मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद-नंदुरबार नई लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की है।

संबंधित खबरें

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का लिया गया निर्णय

इस स्वीकृति के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आदिवासी बहुल बांसवाड़ा की स्वाभाविक कनेक्टिविटी दाहोद के साथ है। इसलिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम प्रोजेक्ट के साथ नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस लाइन से दिल्ली से मुंबई जाने वाली रेलगाड़ियां के लिए आदिवासी बहुल बांसवाड़ा से होकर एक नया रूट प्राप्त होगा।

दाहोद से जोड़ने वाला सबसे छोटा रूट होगा

यह रूट ताप्ती सेक्शन से मुंबई-दिल्ली मेन रूट को दाहोद से जोड़ने वाला सबसे छोटा रूट होगा। इससे मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के छह शहरों को लाभ होगा। शहादा शहर को भी सर्वेक्षण के लिए इस मार्ग में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि इस शहर की आबादी 50 हजार से अधिक है।

खनिज संपदा से समृद्ध है बांसवाड़ा जिला

राजस्थान का बांसवाड़ा जिला पहाड़ी क्षेत्र और खनिज संपदा से समृद्ध है, लेकिन अभी भारतीय रेल से जुड़ा नहीं है। इस क्षेत्र में मैंगनीज अयस्क, डोलोमाइट, चूना पत्थर, सोना, तांबा, क्वार्टजाइट जैसे खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए क्षेत्र से माल ढुलाई की भी प्रबल संभावना है, जिसका नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद के छोटे मार्ग से परिवहन किया जा सकेगा।

नए रेल मार्ग से राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वहीं, दाहोद-अलीराजपुर-नंदुरबार एक पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्र में स्थित है। यह ताप्ती रेल खंड से दाहोद में उच्च घनत्व नेटवर्क यानी मुंबई-नई दिल्ली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला छोटा मार्ग होगा। यह मार्ग विकास की मुख्यधारा से वंचित लोगों का भी उत्थान करेगा और उन्हें रेल के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। इस नए रेल मार्ग से राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा की जल्द बदलेगी किस्मत, दिल्ली-मुंबई जाने के लिए मिलेगा नया रूट, नई रेल लाइन के लिए DPR मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो