कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
इस पर थानाधिकारी नरेंद्रसिंह शक्तावत ने जांच की। अनुसंधान में पीड़िता की आयु दस्तावेजों से 16 वर्ष चार माह होने की पुष्टि हुई। फिर पीड़िता को दस्तयाब कर मेडिकल मुआयने के बाद कोर्ट में बयान करवाए गए। प्रकरण में आरोप प्रमाणित होने पर
आरोपी की तलाश की गई। इसमें शुक्रवार को कामयाबी मिली। आरोपी को पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ।
इधर पॉक्सो एक्ट में मुख्य आरोपी का सहयोगी डिटेन
भूंगड़ा थाना पुलिस ने फरवरी में एक नाबालिग का अपहरण कर यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी रहे बाल अपचारी को डिटेन किया। थानाधिकारी रमेशचंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी अभी वयस्क हो चुका है, लेकिन बाइक से अपहरण में मदद करते समय वह नाबालिग था। पूछताछ के बाद उसे किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।