scriptDeoghar Bus Accident: बाबा धाम के रास्ते में बस और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत, 18 कांवड़ियों की मौत से मची चीख-पुकार | Deoghar Bus Accident: Truck collides with bus on the way to Baba Dham, 18 pilgrims die and there is hue and cry | Patrika News
राष्ट्रीय

Deoghar Bus Accident: बाबा धाम के रास्ते में बस और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत, 18 कांवड़ियों की मौत से मची चीख-पुकार

Deoghar Bus Accident: झारखंड के देवघर जिले के जमुनिया मोड़ के पास सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक कांवड़िए घायल हो गए। हादसे पर गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जताया है।

रांचीJul 29, 2025 / 09:46 am

Pushpankar Piyush

Representative Image

Representative Image

Deoghar Bus Accident: झारखंड के देवघर जिले के जमुनिया मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सुबह-सुबह बस और ट्रक की टक्कर (bus and truck collide) हो गई। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत (18 Kanwariyas killed) हो गई, जबकि 20 से अधिक कावड़िएं घायल हो गए। सूचना मिलने पर झारखंड पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से भी को अस्पताल में भर्ती कराया।

निशिकांत दुबे ने जताया दुख

स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे पर स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है। निशिकांत ने कहा कि सावन महीने में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बाबा बैद्यनाथ मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।
बता दें कि देवघर को बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है। हर साल सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के बाहर ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने और पवित्र गंगा जल चढ़ाने आते हैं। देवघर को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है।

Hindi News / National News / Deoghar Bus Accident: बाबा धाम के रास्ते में बस और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत, 18 कांवड़ियों की मौत से मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो