सपा नेता ने मौलाना साजिद रशीदी को मारे थप्पड़ (Photo- X @KraantiKumar)
Maulana Sajid Rashidi Comment: मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र टिप्पणी से सियासी हलचल तेज है। रशीदी की टिप्पणी को लेकर भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा है। बताया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के निजी चैनल के स्टूडियो में हुई है।
बता दें कि इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है। मौलाना रशीदी को सपा नेता मोहित नागर ने थप्पड़ मारा है। हालांकि सपा नेता द्वारा थप्पड़ मारने पर मौलाना रशीदी के समर्थक नाराज हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सपा सांसद अखिलेश यादव सहित दूसरे सपा सांसदों ने हाल ही में एक मस्जिद में मुलाकात की थी। इसको लेकर मौलाना रशीदी ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद मौलाना रशीदी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
इकरा हसन ने भी दी प्रतिक्रिया
इस घटना पर सपा सांसद इकरा हसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी टिप्पणी करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। एनडीए सांसदों ने भी संसद परिसर में प्रदर्शन कर मौलाना की निंदा की। डिंपल यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अच्छा है कि एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर की घटनाओं पर भी ऐसी ही सक्रियता दिखानी चाहिए थी।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी मे लगे तमाचे, गौतमबुद्धनगर के सपा नेता कुलदीप भाटी ने उड़ाए मौलाना के ऊपर तमाचे, फिलहाल मौलाना की सेहत मे सुधार है!! pic.twitter.com/Lw3fdvLWSr
सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद मौलाना साजिद रशीदी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि हर धर्म की अपनी मान्यताएं होती हैं और उन मान्यताओं का प्रचार करना मौलिक अधिकारों में से एक है। मैं जो कह रहा हूँ वह यह है कि उनका सिर और शरीर ढका होना चाहिए था। यह तस्वीर मुसलमानों को अपमानित करने और उन्हें यह दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर क्लिक और अपलोड की गई थी कि उनका इस्तेमाल संसद तक पहुंचने के लिए किया जाएगा, लेकिन उनका कोई मूल्य नहीं है। यह जानबूझकर किया गया है, और पूरा समुदाय नाराज है।
‘मुसलमान होने के कारण निशाना बनाया जा रहा’
उन्होंने आगे कहा कि मैंने आवाज उठाई और मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। मुझे गालियां दी जा रही हैं, मुझे धमकाया जा रहा है, वे मुझे मेरी बेटी के बारे में धमका रहे हैं। अखिलेश यादव यह करवा रहे हैं, मेरे पास इस्लाम की ‘ठेकेदारी’ है। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जो इतना आपत्तिजनक हो कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। सड़क पर महिलाओं के साथ बलात्कार होना कोई बड़ी घटना नहीं है, लेकिन एक महिला को आईना दिखाना उनके लिए यह बहुत बड़ी घटना है। मुझे मुसलमान होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।
Hindi News / National News / दे दनादन…डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो