रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना
ट्रंप ने आगे लिखा, “साथ ही, उन्होंने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से खरीदा है। चीन के साथ-साथ वह रूस से ऊर्जा का सबसे बड़े खरीदार हैं। ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्या बंद करे- सभी चीजें अच्छी नहीं हैं! इसलिए भारत 1 अगस्त से 25% का टैरिफ और साथ ही जुर्माना भी चुकाएगा। इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।” डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन से 2 दिन पहले यह घोषणा की है। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की है।
25 अगस्त को भारत आने वाला है प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि ट्रेड डील पर छठे दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त को भारत आएगा। अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन गीर ने कहा है कि भारत के साथ और बातचीत की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”वॉशिंगटन को यह देखने के लिए और बातचीत करनी होगी कि भारत सरकार ‘ट्रेड डील’ करने के लिए कितनी इच्छुक है। भारत की पुरानी नीति अपने बाजार को बचाने की रही है। अगर भारत बाधाएं कम करता है तो यह बड़ा बदलाव होगा।”