एक्ट्रेस ने ‘फिट’ दिखने की होड़ में की ये भूल
“शुरुआत में मुझे लगता था कि फिट बनने के लिए खुद को खूब थकाना जरूरी है। मैं रोज़ सैकड़ों कैलोरी बर्न करने पर फोकस करती थी। लेकिन इस दौरान मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मेरी बॉडी को रिकवरी की भी जरूरत है।”
ओवर वर्कआउट कर सकता है बॉडी को डैमेज
भूमि का यह अनुभव सिर्फ उनका नहीं है, बल्कि आज के समय में बहुत से लोग इसी स्थिति से गुजर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था,“मैंने भी वही गलती की थी। मुझे लगा कि दर्द के बावजूद एक्सरसाइज करना ताकत की निशानी है, लेकिन वो मेरी बॉडी के लिए खतरनाक साबित हुआ।”
वसुंधा राय का भी ऐसा ही अनुभव
ब्यूटी और वेलनेस एक्सपर्ट वसुंधा राय ने भी अपनी फिटनेस जर्नी साझा की थी। उन्होंने बताया कि वह हफ्ते में 5 दिन भारी वेट ट्रेनिंग करती थीं। शुरुआत में उन्हें लगता था कि यह उनकी स्ट्रेंथ दिखाता है, लेकिन धीरे-धीरे उनके शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया। उन्होंने लिखा”मेरा पेट फूलने लगा, स्किन में सूजन आ गई और मैं अंदर से पूरी तरह तनाव में थी। शरीर कह रहा था कि अब और नहीं।”जानिए क्या होता है ओवर ट्रेनिंग सिंड्रोम
UCLA Health के अनुसार, जब शरीर पर अत्यधिक फिजिकल प्रेशर डाला जाता है और उसे रिकवरी का समय नहीं मिलता, तो यह स्थिति ओवरट्रेनिंग सिंड्रोम कहलाती है। इसके नकारात्मक प्रभाव शरीर और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर पड़ सकते हैं। इसके लक्षणों में शामिल हैं:अब भूमि ने चुना बैलेंस और सेल्फ-केयर
इतना सब सहने के बाद भूमि ने अपनी फिटनेस सोच को पूरी तरह बदल दिया। अब वह जिम में घंटों बिताने की बजाय, योग, लंबी वॉक और हफ्ते में सिर्फ दो बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करती हैं।वर्कआउट करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
वार्म-अप जरूर करेंएक्सरसाइज शुरू करने से पहले हल्के वार्म-अप करें जैसे स्ट्रेचिंग, जॉगिंग या स्पॉट वॉक। इससे मांसपेशियाँ सक्रिय होती हैं और चोट का खतरा कम होता है।
वर्कआउट से पहले, दौरान और बाद में पर्याप्त पानी पिएं। पानी की कमी से थकान और चक्कर आ सकते हैं। सही फॉर्म और पोस्चर अपनाएं
एक्सरसाइज करते समय गलत पोजिशन से मांसपेशियों पर ज़्यादा दबाव पड़ सकता है और इंजरी हो सकती है।
अपनी लिमिट को पहचानें और जरूरत से ज्यादा न करें। शरीर को धीरे-धीरे ट्रेन करें, अचानक ज़्यादा वजन उठाने से चोट लग सकती है। ब्रीदिंग पर ध्यान दें
हर एक्सरसाइज के साथ सही तरीके से सांस लेना जरूरी है। गलत ब्रीदिंग से थकान जल्दी आती है।
वर्कआउट खत्म करने के बाद शरीर को धीरे-धीरे आराम देने के लिए कूल-डाउन स्ट्रेचिंग करें। इससे मांसपेशियों में दर्द कम होगा। भरपूर नींद लें
वर्कआउट के बाद बॉडी को रिकवर करने के लिए पर्याप्त नींद जरूरी होती है। यह मांसपेशियों के विकास में मदद करता है।