
इनकी रही उपस्थिति
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत गल्र्स कॉलेज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ. चित्रा प्रभात, डॉ. रोशनी पांडेय, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रीना मिश्रा, नम्रता निगम, डॉ. वंदना चौहान, स्मृति दहायत, आरती वर्मा, डॉ. श्रद्धा वर्मा, श्वेता कोरी, पूनम गर्ग, भीम बर्मन, प्रेमलाल कांवरे, डॉ. अशोक शर्मा, विनीत सोनी, डॉ. पीसी कोरी, नागेंद्र यादव, आंजनेय तिवारी, राकेश दुबे आदि मौजूद रहे।
पौधरोपण के महत्व पर व्यक्त किए विचार
पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पौधरोपण सिर्फ हरियाली नहीं बढ़ाता, यह जीवन बचाने का माध्यम है। पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान इस दिशा में अत्यंत सराहनीय है। छात्राओं ने आज जो पौधे लगाए हैं, वह कल छाया, फल और स्वच्छ वायु देंगे। हमें हर व्यक्ति को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।डॉ. चित्रा प्रभात, प्राचार्य।
डॉ. सोनिया कश्यप
डॉ. पूनम गर्ग
हमारी छोटी-सी पहल आने वाले समय में बड़ी छाया बन सकती है। पौधों को बच्चों की तरह पालना ही सच्ची सेवा है। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान से हमें एक नई प्रेरणा मिली है। हर बेटी यदि कॉलेज सहित अपने घर के आसपास पौधे लगाएं तो समाज में बड़ा परिवर्तन आएगा।
डॉ. श्रद्धा वर्मा

छात्राओं ने दी यह प्रतिक्रिया
मुझे खुशी है कि मैंने आज एक पेड़ लगाया। यह अनुभव मुझे प्रकृति के करीब लाया। हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। पत्रिका की यह नेक पहल है।
प्रसिद्ध चौदहा, छात्रा

शैफाली सिंह राजपूत, छात्रा मैंने महसूस किया कि एक पौधा लगाना कितना सुकून देता है। अब मैं हर साल एक पौधा जरूर लगाऊंगी। यह मेरा वादा है। और दोस्तों को पेड़ लगाने प्रेरित करूंगी।
मानसी यादव, छात्रा
रचना नागवानी, छात्रा मैं पत्रिका की आभारी हूं, जिसने हमें इतना सुंदर अभियान दिया। पौधे लगाकर मैंने अपने भविष्य को सुरक्षित किया। हर व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ लगाना चाहिए।
डिम्पल मौर्या, छात्रा