scriptशहर में 10 किलोमीटर लंबी सडक़ पर लाखों खर्च कर लगाए थे पौधे, नहीं बचे, फिर पौधरोपण की तैयारी | Negligence in planting trees | Patrika News
कटनी

शहर में 10 किलोमीटर लंबी सडक़ पर लाखों खर्च कर लगाए थे पौधे, नहीं बचे, फिर पौधरोपण की तैयारी

पीरबाबा बाइपास से चाका तक सडक़ पर बने डिवाइडर में नजर नहीं आ रहे पेड़-पौधे, कहीं रैलिंग गायब तो कहीं पौधों का नहीं बचा नामोंनिशान

कटनीJul 27, 2025 / 08:23 pm

balmeek pandey

Negligence in planting trees

Negligence in planting trees

कटनी. शहर के मुख्य मार्गों को हराभरा रखने के लिए डिवाइडर पर लाखों रुपए खर्च कर पौधरोपण तो किया गया लेकिन सुरक्षा के आभाव में पौधे नहीं बचे। अधिकांश स्थानों पर डिवाइडरों से पौधे गायब है तो वहीं सुरक्षा के लिए लगाई गई जालियां भी चोरी हो चुकी है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी मुख्य मार्ग पर ग्रीनरी नजर नहीं आ रही है।
जानकारी के अनुसार पीरबाबा बाइपास से चाका तक मुख्य मार्ग होकर गुजरा है। इसकी लंबाई करीब 10 किलोमीटर है। मार्ग में कई स्थानों पर डिवाइडर बने हुए हैं। इन डिवाइडर पर बीते 10 वर्षों में हजारों पौधे अलग-अलग समय रोपे गए हैं। इनकी सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए है लेकिन इन पौधों का नामोंनिशान नजर नहीं आ रही है। यातायात थाना से पीरबाबा तक अधिकांश स्थानों पर डिवाइडर से ग्रीनरी गायब है तो यहीं हाल पन्ना मोड़ से चाका तक है।

सिर्फ कुछ स्थानों पर ही बच सके पौधे

बरगवां सहित कलेक्ट्रेट व न्यायालय के समीप अधिकांश स्थानों पर डिवाइडर में लगे पौधे नजर आ रहे हैं। इन पौधों पर प्रतिदिन अधिकारियों की नजर पड़ती है। नगरनिगम बकायदा इन पौधों की देखरेख करते हुए कटाई-छंटाई करवाता है लेकिन सूने बने डिवाइडर पर पौधरोपण को लेकर अफसर गंभीर नहीं हैं।
प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समय पर होगा समाधान: चतुर्वेदी

चोरी हो गई रैलिंग, मवेशी खा गए पौधे

शहर में अनेक स्थानों पर लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडरों में पौधों की सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई गई थी लेकिन अधिकांश स्थानों पर यह रैलिंग गायब हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात तत्वों ने इन्हें चोरी कर लिया है। रैलिंग गायब हो जाने के कारण अधिकांश स्थानों पर मवेशियों ने पौधरोपण के दौरान लगाए गए पौधों को खा लिया है और सूने डिवाइडर नजर आ रहे हैं।

उड़ता है धूल का गुबार

बस स्टैंड से चाका मार्ग पर बारिश बंद होने के बाद धूल का गुबार उठता है। डिवाइडर पर पौधरोपण कर न सिर्फ सडक़ को सुंदर बनाते हुए पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सार्थक पहल की जा सकती थी बल्कि इस धूल के प्रदूषण को कुछ हद तक भी रोका जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। मुख्य मार्ग के बगल से कच्चा मार्ग होने के कारण बस सहित चारपहिया वाहनों से यहां धूल का गुबार उठता है। इसके कारण राहगीरों को परेशान होना पड़ता है।
Katni breaking: कटनी के बडख़ेरा में नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

अब सीएसआर मद से पौधरोपण की तैयारी

अमृत क्रांति योजना के तहत नगर के वृक्षारोपण कार्य मे सहभागिता करते हुए सीएसआर मद से पर्यावण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने गत दिवस महापौर प्रीति सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे की मौजूदगी में नगर के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निगमायुक्त द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पीर बाबा से चाका तक निर्मित डिवाइडर एवं नगर के विभिन्न स्थलों में ट्री गार्ड अथवा रेलिंग लगाकर पौधों को संरक्षित करने की रूपरेखा की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा पौधों को संरक्षित करने के लिए बैंक प्रतिनिधियों के समक्ष सी एस आर मद से ट्री गार्ड उपलब्ध करने में सहयोग प्रदान करने की बात रखी गई। जिसपर उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों द्वारा गार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग दिए जाने की स्वीकृति दी गई।

महापौर बोलीं-पौधरोपण आसान, सुरक्षित रखना मुश्किल

बैठक में महापौर प्रीती सूरी ने कहा कि पौधे का रोपण करना आसान है किन्तु उसके विकसित होने तक उसको सुरक्षित रख पाना कठिन कार्य है। जो बिना सुरक्षा संसाधनों के संभव नहीं हो पाता। बैंक प्रबंधन एवं नगर निगम के सामूहिक सहयोग से नगर के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य कर हम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने सफल हो सकेंगे।
कारगिल विजय दिवस: कारगिल युद्ध के वीर योद्धा की वीरगाथा: दो हेलीकॉप्टर किए थे शूट, मार गिराए थे कई पाकिस्तानी सैनिक, मिला राष्ट्रपति सम्मान

इधर से भी पौधे गायब

नगर निगम के द्वारा पूर्व के वर्षों में शहर के स्कूल परिसरों, सामुदायिक भवन आदि में पौधरोपण कराया गया। साधूराम स्कूल प्रांगण, केसीएस स्कूल प्रांगण, पुराना गल्र्स कॉलेज, सामुदायिक भवनों आदि में पेड़ लगाए गए, यहां पर लगे अधिकांश पेड़ गायब हैं। पिछले वर्ष नगर निगम ने कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर पेड़ लगाए गए थे, उनमें से कहीं गायब हैं।

आयुक्त ने कही यह बात

नीलेश दुबे, आयुक्त, नगरनिगम ने कहा कि डिवाइडर पर जहां पर पौधे खत्म हो गए है व जिन स्थानों पर सुरक्षित है, उनको ट्रीगार्ड लगाकर संरक्षित किया जाएगा। पूरे डिवाइडर में सीएसआर मद से पौधरोपण कराते हुए शहर को हरा भरा बनाया जाएगा।

Hindi News / Katni / शहर में 10 किलोमीटर लंबी सडक़ पर लाखों खर्च कर लगाए थे पौधे, नहीं बचे, फिर पौधरोपण की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो