scriptकानपुर में रोडवेज बस बाइक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता ले गया, तीन की मौत | Kanpur roadways bus dragged bike for one and half kilometer, three died | Patrika News
कानपुर

कानपुर में रोडवेज बस बाइक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता ले गया, तीन की मौत

Kanpur roadways bus accident three died कानपुर-सागर हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में मामा के यहां घूमने आए युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।

कानपुरJul 27, 2025 / 09:35 pm

Narendra Awasthi

Kanpur roadways bus accident three died कानपुर में रोडवेज और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस करीब डेढ़ किलोमीटर मोटरसाइकिल को साथ ले गई। जब तक राहत और बचाव कर चलाया जाता। मौके पर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जो जैसा था वैसा अस्पताल की तरफ भागा। घटना के समय सभी युवक बाजार से वापस गांव लौट रहे थे। आक्रोषित ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया। जिन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने यातायात बहाल किया। एसीपी घाटमपुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना बिधनू थाना क्षेत्र की है।

संबंधित खबरें

कानपुर सागर हाईवे पर हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। आज रविवार की शाम को बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर निवासी सोमेंद्र (23) सत्येंद्र यादव (32) और नारायण (18) निवासी इधना थाना शिवराजपुर बिधनू बाजार घूमने के लिए गए थे। इनमें नारायण शिवराजपुर के इधना गांव से अपने मामा के यहां घूमने के लिए आया था। सभी बाजार गए थे। जहां से वापस अपने गांव अफजलपुर आ रहे थे। कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार महोबा डिपो की रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
मृतकों की फाइल फोटो (फोटो सोर्स- 'X' social media)

बाइक बस में आगे फंसी

टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस में फंस गई। ड्राइवर रोकने की जगह बस करीब डेढ़ किलोमीटर ले गया। मौके पर कोहराम मच गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि नारायण और सोमेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि सत्येंद्र को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया।

क्या कहते हैं घाटमपुर एसीपी?

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में परिजनों और आकोर्षित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की आक्रोशित ग्रामीणों को सड़क से हटाया। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में रोडवेज बस बाइक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता ले गया, तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो