मामला कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके का है। यहां युवती के लापता होने के बाद घर वालों ने काफी तलाश किया। लेकिन, युवती का कहीं भी कुछ अता पता नहीं लगा। घर वालों को शक हुआ कि कहीं युवती अपने ब्वायफ्रेंड के साथ तो नहीं भाग गई। क्योंकि घर वालों को पता था कि युवती का शादी से पहले एक ब्वायफ्रेंड था। घरवालों ने जब पता किया तो जानकारी हुई कि लड़की का ब्वायफ्रेंड भी गायब है। तब सभी का शक यकीन में बदल गया. युवती के पिता का कहना है कि वही लड़का उनकी बेटी को धमकाकर साथ ले गया है। क्योंकि वो लड़का बार-बार उसे शादी करने के लिए कह रहा था.
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। गायब युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया- हमारे घर के पास डाकखाना वाली गली में एक युवक रहता है। वो हमारी बेटी के पीछे पड़ा था। आए दिन उसे परेशान करता था। हमने फिर बेटी की शादी कहीं और करवा दी। घर वालों ने बताया कि 23 जुलाई की घर के सभी लोग किसी काम से बाहर गए थे तभी से उनकी बेटी गायब है।
युवक के बारें में घर वालों ने यह बताया
उन्होंने पुलिस को आरोपी युवक द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा- शादी के पहले युवक कई बार उनकी बेटी के साथ देखा गया था, जिस पर बेटी ने अपने घर में यह बताया था कि युवक उसे बाहर अक्सर परेशान करता है। घर वालों का स्पष्ट रूप से कहना है कि वही लड़का उसे फिर से धमकाकर साथ ले गया है। बेटी के गायब होने के बाद से परिवार का बुरा हाल है। घरवाले इसकी जानकारी बेटी की ससुराल वालों को देने से भी डर रहे हैं. उनका कहना है की बेटी का बसा बसाया घर टूट जाएगा।