15 से 20 मिलीमीटर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 28, 29 और 30 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 15 से 20 मिली मीटर बारिश होने का अनुमान है। अगले तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। गंगा के मैदानी भागों में मानसून की गतिविधियां थोड़ी बढ़ सकती है। कानपुर मंडल और बुंदेलखंड के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कल बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।
कानपुर मंडल के जिलों के लिए अलर्ट
कानपुर मंडल के जिले इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया के लिए मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार 28, 29 और 30 जुलाई को कभी भारी बारिश तो कभी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। आज 27 जुलाई को सीएसए कानपुर के ऑब्जर्वेटरी में 7 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। जबकि एयरफोर्स में 22 मिली मीटर, सिविल लाइन में 11 मिलीमीटर, नौबस्ता में 18.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बुंदेलखंड क्षेत्र में सात जिले आते हैं। जिनमें चित्रकूट, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा जिला शामिल है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरेली, रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल जिला शामिल है।
कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज रात देर रात बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 40% बारिश की होने की संभावना है। सोमवार 28 जुलाई का तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 34% बारिश हो सकती है। मंगलवार 29 जुलाई का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 88% बारिश हो सकती है। बुधवार 30 जुलाई का तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 93% बारिश हो सकती है। गुरुवार 31 जुलाई का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 63% बारिश हो सकती है।