scriptपाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जश्न, लोग बोले- पहलगाम आंतकी हमले का लिया बदला | Celebration in Rajasthan after air strike on Pakistan | Patrika News
जयपुर

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जश्न, लोग बोले- पहलगाम आंतकी हमले का लिया बदला

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जश्न का माहौल है। लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर अलग-अलग तरीके से एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न मना रहे हैं।

जयपुरMay 07, 2025 / 11:29 am

Anil Prajapat

operation sindoor rajasthan
जयपुर। पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जश्न का माहौल है। लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर अलग-अलग तरीके से एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न मना रहे हैं। प्रदेशभर में लोग पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं। वहीं, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से बॉर्डर के इलाके गूंज उठे। लोगों ने कहा कि भारत ने पहलगाम आंतकी हमले का बदला ले लिया है। ऐसा आतंकी हमला दोबारा ना हो, इसके लिए पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सिखाना जरूरी थी।
बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में बॉर्डर के इलाकों में हाई-अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश के चार जिले बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में सुरक्षा के लिहाज से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर एयरपोर्ट बंद कर दिया है। वहीं, बॉर्डर पर भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है।

लोग बोले- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था

श्रीगंगानगर के सीमावर्ती गांवों में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की खबर सुनते ही लोग खुशी से झूम उठे। स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। बॉर्डर से सात किलोमीटर दूर खाटलबाना गांव के युवा सोहन लाल के अनुसार गांव में लोगों की दिनचर्या सामान्य है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत ज़रूरी था। यह घटना जैश और लश्कर के ठिकानों को तबाह करने से संबंधित है।

लोगों ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी

भारत-पाक बॉर्डर से सटे बाड़मेर जिले के बालोतरा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद अल सुबह जश्न मनाया जा रहा है। सैकड़ों युवाओं ने शहर के मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान भारत माता की जय… पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद ‘राजस्थान’ में अलर्ट, 12 बजे तक जोधपुर एयरपोर्ट बंद… लोगों में खुशी की लहर

बीकानेर में सुरक्षा कड़ी

बीकानेर में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बीकानेर एयरपोर्ट से भी फ्लाइट्स का संचालन बंद कर दिया गया है। बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। साथ ही आगामी आदेश तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी की छुट्‌टी स्वीकार नहीं होगी। अगर कोई पहले से छुट्‌टी पर है तो उसे भी वापस काम पर लौटना होगा।
Operation Sindoor

अजमेर में विजय स्मारक पर आतिशबाजी

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद अजमेर में लोगों ने जश्न मनाया। अजमेर शहर के विजय स्मारक पर आज सुबह लोगों की भीड़ जमा हुई। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी की। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने पर खुशी जाहिर की।

सीमावर्ती क्षेत्रों में देशभक्ति का ज्वार, जनजीवन सामान्य

सोशल मीडिया पर सेना की बहादुरी को सलाम, लोग एक-दूसरे से फोन पर कर रहे हालातों की चर्चा
सर्जिकल स्ट्राइक ने अनूपगढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर दिया है। लोगों में अल सुबह ही सेना के साहस और केंद्र सरकार के फैसले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोशल मीडिया पर युवाओं ने सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए देश के प्रति गर्व की भावना जताई। वहीं लोग एक-दूसरे से फोन पर लगातार हालातों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के मुख्य बाजारों, बस स्टैंडों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जनजीवन सामान्य है।

Hindi News / Jaipur / पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जश्न, लोग बोले- पहलगाम आंतकी हमले का लिया बदला

ट्रेंडिंग वीडियो