जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई। जयपुर और टोंक में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।
अजमेर में 10, चित्तौडगढ़ में 6, डबोक में 19, माउंट आबू में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। बारिश के बाद कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है।
मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर में रेड अलर्ट रहा। इसके अलावा झुंझुनूं, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में हल्की बारिश का येलो अलर्ट रहा।
बारिश के बाद दिन के तापमान में भारी गिरावट आई। शहरों में दिन का पारा सामान्य से नौ डिग्री तक कम हो गया। प्रदेश के सभी जिले 40 डिग्री से कम दर्ज हुए। मौसम केन्द्र के अनुसार 12 मई तक आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा।
झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
झुंझुनूं जिले में गुरुवार को मौसम ने करवट ली। सुबह मौसम साफ था और धूप तीव्र रही, लेकिन दोपहर बाद अचानक बादल छा गए। करीब एक बजे के बाद झुंझुनूं शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव आया। करीब डेढ़ बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में तेज सूंटे (हवाएं) के साथ तेज बारिश में बदल गई। यह दौर लगभग आधे घंटे तक चला। इसके बाद बारिश की तीव्रता कुछ कम हुई, लेकिन रुक-रुककर शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश होती रही। इस बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली। झुंझुनूं शहर में कुल 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : 10 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश, जयपुर-टोंक में ओले, 12 मई तक अलर्ट