scriptAir strike: जोधपुर में पाकिस्तान की बुजदिली की निशानी पर चढ़कर मनाया एयरस्ट्राइक का जश्न | AiIn Jodhpur, the airstrike was celebrated by climbing on the symbol of Pakistan's cowardice | Patrika News
जयपुर

Air strike: जोधपुर में पाकिस्तान की बुजदिली की निशानी पर चढ़कर मनाया एयरस्ट्राइक का जश्न

जोधपुर जिले में भी एयरस्ट्राइक को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। जोधपुर शहर में पाकिस्तानी सेना के रखे गए टैंक पर चढ़कर लोगों ने एयरस्ट्राइक का जश्न मनाया ।

जयपुरMay 07, 2025 / 11:06 am

anand yadav

पाकिस्तानी टैंक पर चढ़कर एयरस्ट्राइक का जश्न मनाते लोग

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना के मुुंहतोड़ जवाब के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। राजस्थान के जोधपुर जिले में भी एयरस्ट्राइक को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। जोधपुर शहर में पाकिस्तानी सेना के रखे गए टैंक पर चढ़कर लोगों ने एयरस्ट्राइक का जश्न मनाया ।

संबंधित खबरें

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान 1971 के युद्ध में छोड़ भागा था टैंक

वर्ष 1971 में भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तानी सेना को करारी हार मिली थी। पाकिस्तानी सैनिक युद्ध के दौरान टैंक छोड़कर पीठ दिखाकर भाग गए थे। पाकिस्तान की बुजदिली की निशानी को शहर में पावटा क्षेत्र में रखा गया है। मंगलवार रात भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक की खबर बुधवार सुबह मिलते ही लोग पावटा क्षेत्र में रखे पाकिस्तानी सेना के टैंक के पास पहुंचे और टैंक पर चढ़कर आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

मिठाई बांटी, आतिशबाजी कर जश्न

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पाकिस्तानी टैंक पर चढ़कर लोगों ने जय हिंद के नारे लगाए और मिठाई बांटी। इस मौके पर लोगों ने आतिशबाजी भी की, हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया दिया।
पाकिस्तानी सेना का टी 59 टैंक
हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने की आतिशबाजी

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर महानगर में अधिवक्ताओं न पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। अधिवक्ताओं ने कहा कि आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान को अब कड़ा जवाब देने का वक्त आ गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Hindi News / Jaipur / Air strike: जोधपुर में पाकिस्तान की बुजदिली की निशानी पर चढ़कर मनाया एयरस्ट्राइक का जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो