India Attacks Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है। भारतीय वायु सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागी है। जिसे लेकर देशभर में खुशी का माहौल बना हुआ है। लोग पटाखे और मिठाईयां बांटकर जश्न मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुशी जताते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर भारत माता की जय का स्लोगन एक्स पर पोस्ट किया। वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के साथ-साथ पूरे विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिलाया।
एयरस्ट्राइक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था। राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार का समर्थन किया था। सबको इंतजार था कि कुछ होने वाला है, अभी तक जो खबर आ रही है उसमें सैन्य ठिकानों पर कोई एक्शन नहीं हुआ है, आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला हुआ है। सरकार ने सोच-समझकर के स्टेप टू स्टेप कदम उठाया है। केवल समय ही बताएगा कि स्थिति क्या मोड़ लेती है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।’
#WATCH | On #OperationSindoor, Congress leader & former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Pahalgam attack was very painful. The entire Opposition along with Rahul Gandhi, had extended support to the government for action against Pakistan. Only time will tell what turn the… pic.twitter.com/RR77fpzXJN
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ‘पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की, तब से पूरे देश में लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आज हम सभी भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं और हम सब एक साथ हैं। ऐसे समय में हमारे राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राजस्थान में होना चाहिए। देश में ऐसे ऑपरेशन हो रहे है, ऐसे में मुख्यमंत्री वहां पर प्रशिक्षण लें, ये राजस्थान के लोगों को ठीक नहीं लगता।’
#WATCH | जोधपुर: राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने #OperationSindoor पर कहा, "पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की, तब से पूरे देश में लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आज हम सभी भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं और हम सब… pic.twitter.com/xxBE23NwHg
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एयरस्ट्राइक को लेकर कहा कि ‘इस समय पूरा देश एकजुट होकर ऑपरेशन सिन्दूर का समर्थन करता है। आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया होना चाहिए। पहलगाम में हुए कायराना हमले का मुँहतोड़ जवाब देना जरूरी है।’
9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने बड़ा एयर स्ट्राइक किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने मिसाइल दागकर हमला किया है। सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इंडियन एयरफोर्स ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयरस्ट्राइक की है।