scriptBisalpur Dem: आई अब एक और बड़ी खुशखबरी, बांध के खोल दिए 4 गेट, 48,080 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू | Another good news has come from Bisalpur dam, now two gates of the dam have opened up to 2-2 meters | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dem: आई अब एक और बड़ी खुशखबरी, बांध के खोल दिए 4 गेट, 48,080 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू

Bisalpur Overflow: बीसलपुर बांध से राहत की खबर, दो-दो मीटर तक खुले दो गेट। बीसलपुर से 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी।

जयपुरJul 27, 2025 / 08:31 pm

rajesh dixit

बीसलपुर बांध के चार गेट रविवार शाम पांच बजे खोले गए।

बीसलपुर बांध के चार गेट रविवार शाम पांच बजे खोले गए।

Bisalpur Dam Gate Open: जयपुर। बीसलपुर बांध से लगातार खुशखबरी आ रही है। क्षेत्र में भारी बारिश होने व त्रिवेणी का गेज बढऩे से अब बीसलपुर बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं। इन चारों गेटों से 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
आपको बता दें कि इस साल पहली बार जुलाई में बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हुआ है। बांध के गेट इस बार 24 जुलाई को शाम पांच बजे खोले गए है। इस दिन केवल एक गेट एक मीटर तक खोला गया। इस एक गेट को खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

बीसलपुर बांध के गेटों की स्थिति-27 July 8 PM

गेट संख्याखोले जाने की ऊँचाई (मीटर में)
92.00 मीटर
102.00 मीटर
112.00 मीटर
122.00 मीटर

24 जुलाई को खुले थे आठवीं बार गेट

आखिर 24 जुलाई को शाम पांच बजे वो घड़ी आ ही गई जिसका तीन जिलों की जनता बेहद इंतजार कर रही थी। जैसे ही बीसलपुर बांध के पानी ने 315.50 आरएल मीटर के गेज को छुआ तो खुशियों छलक उठी। बांध के गेट खोलने से पहले सायरन बजाया गया। पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बांध के गेट संख्या 10 को एक मीटर तक खोला गया। इस गेट से माध्यम से छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में हो गई है। बीसलपुर बांध के भरने से तीन जिलों की जनता को पेयजल की टेंशन समाप्त हो गई है।

एक नजर में जानें बांध का इतिहास

315.50 आरएल मीटर है बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता-
08 बार बांध अब तक भर चुका
2004 में पहली बार खोले गए थे बांध के गेट
18 गेट हैं बीसलपुर बांध में
03 प्रमुख नदियों का पानी त्रिवेणी के माध्यम से आता है बांध में
08 मीटर के गेज के साथ ही बही थी इस बार दो जुलाई को त्रिवेणी
03 जिलों जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों में पेयजल होता है सप्लाई

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dem: आई अब एक और बड़ी खुशखबरी, बांध के खोल दिए 4 गेट, 48,080 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो