scriptOPERATION SINDOOR के बाद भारतीय सेना ने शुरू किया ‘OPERATION KELLER’ | After Operation Sindoor, Indian Army started 'OPERATION KELLER' | Patrika News
जयपुर

OPERATION SINDOOR के बाद भारतीय सेना ने शुरू किया ‘OPERATION KELLER’

सेना ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे ‘ऑपरेशन केलर’ का नाम दिया गया है

जयपुरMay 15, 2025 / 12:07 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर. OPERATION SINDOOR की सफलता के बाद भारतीय सेना ने नया ऑपरेशन शुरू किया है। सेना ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे ‘OPERATION KELLER’ का नाम दिया गया है। बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार को कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के घने जंगल वाले इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की तरफ से केलर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक खुफिया जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सेना ने इस ऑपरेशन को शुरू किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सेना ने नए ऑपरेशन की सूचना दी है। पोस्ट में लिखा गया, ऑपरेशन केलर। 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स इकाई की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, शोकल केलर, शोपियां में भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अब भी जारी है। यह अभियान इंडियन आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ढेर

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुलगाम जिले में मुठभेड़ शुरू हुई। हालांकि बाद में आतंकी शोपियां में भी गोलीबारी करने लगे। भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को आखिरकार मार गिराया। सुरक्षा बलों ने बताया इस दौरान शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और हारिस नजीर नाम के आतंकी मारे गए। ये सभी पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। बता दें कि ये आतंकी घाटी में कई आतंकी हमलों में शामिल थे।
OPERATION SINDOOR

पहलगाम के गुनहगारों के पोस्टर से संदेश

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों, आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के पोस्टर चिपकाए हैं। सेना ने तस्वीरों के नीचे “आतंक-मुक्त कश्मीर” का नारा भी लिखा है।

ऑपरेशन सिंदूर बना मिसाल

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी भारतीय सेना सीमा पर लगातार चौकन्नी है। इससे पहले बीते 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 22 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे भी गए। यहां ऑपरेशन सिंदूर एक मिसाल बना। ेअब ऑपरेशन केलर लॉन्च कर भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर पुख्ता किया है।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Jaipur / OPERATION SINDOOR के बाद भारतीय सेना ने शुरू किया ‘OPERATION KELLER’

ट्रेंडिंग वीडियो