सिर और गले के कैंसर के सामान्य लक्षण (Head and Neck Cancer Early Signs)
गले और मुंह से जुड़े लक्षण
-गले में लगातार खराश रहना या खिंचाव महसूस होना।-निगलते वक्त दर्द या तकलीफ होना (Dysphagia)।
-आवाज भारी होना या कर्कश हो जाना।
-मुंह या जीभ पर जख्म या छाले जो लंबे समय तक ठीक न हों।
-मुंह के अंदर सफेद या लाल धब्बे बनना (Leukoplakia/Erythroplakia)।
कान और नाक से संबंधित लक्षण (Head and Neck Cancer)
-एक या दोनों कानों में लगातार दर्द रहना।-बार-बार कान में इन्फेक्शन होना।
-नाक से बार-बार खून आना या बंद रहना।
-साइनस में लगातार दर्द जो दवा से ठीक न हो।
चेहरे और गर्दन के संकेत
-गर्दन या जबड़े में कोई गांठ जो धीरे-धीरे बढ़ती जाए।-चेहरे या गले में सूजन आना।
-बिना किसी दंत समस्या के दांत ढीले होना या दर्द रहना।
-जबड़े का आकार बदलना या डेंचर ठीक से न लगना।
अन्य चेतावनी संकेत
-लार या थूक में खून आना।-सांस लेने या बोलने में कठिनाई।
-बिना कारण तेजी से वजन घटना।
इससे कैसे बचा जा सकता है?
तंबाकू और शराब से दूरी बनाएंयह दोनों आदतें हेड और नेक कैंसर के प्रमुख कारणों में से हैं। धूम्रपान और शराब का सेवन कम करने से कैंसर का खतरा काफी हद तक घटता है।
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) इंफेक्शन भी सिर और गर्दन के कैंसर का कारण बन सकता है। खासतौर पर युवाओं को इसकी वैक्सीन समय पर लगवानी चाहिए। नियमित डेंटल और हेल्थ चेकअप
माहिर डेंटिस्ट से साल में एक बार जांच जरूर कराएं। मुंह के अंदर की कोई भी असामान्यता नजरअंदाज न करें।
हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल
-भरपूर मात्रा में फल और हरी सब्जियां खाएं।-नियमित रूप से व्यायाम करें।
-तनाव को मैनेज करें और नींद पूरी लें। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।