scriptHeart Disease Signs: इन 12 स्किन सिम्पटम्स को न करें नजरअंदाज, हो सकता है हार्ट प्रॉब्लम का इशारा | Skin signals heart disease warning signs | Patrika News
स्वास्थ्य

Heart Disease Signs: इन 12 स्किन सिम्पटम्स को न करें नजरअंदाज, हो सकता है हार्ट प्रॉब्लम का इशारा

Heart Disease Signs: हमारा दिल लगातार काम करता रहता है, लेकिन अक्सर हमें इसकी समस्या का पता नहीं चलता। दिल में कोई दिक्कत होने पर हमारी त्वचा पर कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं, जो इस समस्या का पहले ही इशारा देते हैं।

भारतJul 27, 2025 / 01:28 pm

Dimple Yadav

heart disease symptoms,skin signs of heart problems,early signs of heart issues,heart health,cyanosis and heart disease,cardiovascular symptoms

Heart Attack Symptoms

Heart Disease Signs: हमारे दिल की धड़कन बिना रुके चलती रहती है, और जब तक कोई बड़ी समस्या न हो, हमें पता नहीं चलता कि दिल में कोई दिक्कत है या नहीं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी स्किन हमें पहले ही दिल की बीमारी के बारे में इशारा कर देती है? दरअसल हार्वर्ड से जुड़े अस्पतालों के स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि “अगर आप दिल की सेहत को पहचानना चाहते हैं, तो अपनी त्वचा को ध्यान से देखिए।”
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (AAD) भी कहती है कि त्वचा पर कुछ बदलाव ऐसे हो सकते हैं जो दिल की परेशानी का संकेत देते हैं, और वो भी कई बार सांस फूलने या सीने में दर्द होने से महीनों या सालों पहले! ये लक्षण कई तरह के हो सकते हैं, जैसे पैर की उंगलियों का नीला पड़ना, पलकों पर चिकने उभार, नाखूनों में बदलाव, अजीब दाने, या पैरों की त्वचा में रंग बदलना। ये सभी हमारे दिल और ब्लड सर्कुलेशन पर दबाव का इशारा कर सकते हैं।

दिल की बीमारी के संकेत दे सकती है आपकी त्वचा

हमारी त्वचा के हर कोने में खून की नाजुक नसें होती हैं। जब दिल सही से खून नहीं पंप करता या नसें ब्लॉक हो जाती हैं, तो इसका असर अक्सर त्वचा पर दिखने लगता है, जैसे सूजन, रंग बदलना, या अजीब उभार आना। स्किन डॉक्टर कई बार इन संकेतों को देखकर जल्दी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि दिल में कोई दिक्कत हो रही है – यहां तक कि तब भी जब मरीज को कोई महसूस नहीं हो रहा हो।

12 स्किन सिम्पटम्स को न करें नजरअंदाज

  • पैरों या टखनों में बार-बार सूजन – ये दिखाता है कि दिल ठीक से खून पंप नहीं कर रहा।
  • नीले या बैंगनी धब्बे जो गुलाबी नहीं होते – खून में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
  • हाथ-पैर पर नीला-बैंगनी जाल जैसा पैटर्न – नसों में ब्लॉकेज का संकेत।
  • आंखों या जोड़ों के पास पीले-नारंगी उभार – शरीर में कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा हो सकता है।
  • मोम जैसे उभार जो अचानक दिखें – ट्राइग्लिसराइड्स या शुगर बहुत ज्यादा हो सकते हैं।
  • उंगलियों के नाखून नीचे की ओर मुड़ जाएं और उंगलियां फूल जाए – यह लंबे समय से चल रही दिल या फेफड़े की बीमारी का संकेत हो सकता है।
  • नाखूनों के नीचे लाल या बैंगनी रेखाएं – ये दिल के अंदर संक्रमण की ओर इशारा करती हैं।
  • शरीर पर चिकनी, मोम जैसी गांठें – हार्ट मसल में कठोरता ला सकने वाली बीमारी (एमीलॉयडोसिस) का संकेत।
  • उंगलियों या पैरों पर दर्द भरी, छोटी-छोटी गांठ – ये गंभीर दिल के संक्रमण का इशारा कर सकती हैं।
  • हथेली या तलवों पर लाल-भूरे रंग के धब्बे (बिना दर्द के) – दिल के अंदर चल रहे संक्रमण का संकेत।
  • बच्चों में गोल किनारे वाले लाल दाने और बुखार – यह रूमेटिक फीवर हो सकता है, जो दिल को नुकसान पहुंचाता है।
  • छोटे बच्चों में फटे होंठ और पूरे शरीर पर दाने – कावासाकी बीमारी का संकेत, जो बच्चों के दिल की नसों को नुकसान पहुंचा सकती है।

Hindi News / Health / Heart Disease Signs: इन 12 स्किन सिम्पटम्स को न करें नजरअंदाज, हो सकता है हार्ट प्रॉब्लम का इशारा

ट्रेंडिंग वीडियो