scriptगोरखपुर में डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपति पर की कार चढ़ाने की कोशिश…कॉलोनी में दहशत | In Gorakhpur, a doctor tried to run over an elderly couple with his car… | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपति पर की कार चढ़ाने की कोशिश…कॉलोनी में दहशत

गोरखपुर में शनिवार की रात बुजुर्ग दंपति पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई। दंपती ने भागकर जान बचाई।आरोप है कि कालोनी में रहने वाले डाक्टर ने यह घटना की है जो नशे में थे। बेटे की सूचना पर पहुंची कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

गोरखपुरJul 27, 2025 / 01:38 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, accident

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में डॉक्टर ने किया बुजुर्ग दंपति को कुचलने का प्रयास

गोरखपुर में कैंट इलाके के सिविल लाइन स्थित डीएम आवास के बगल में हरिओम नगर कॉलोनी के गेट नंबर एक के पास प्रतिष्ठित डॉक्टर पर नशे में एक व्यापारी के बुजुर्ग माता, पिता को कार से कुचलने का आरोप लगा है।आरोप है कि डॉक्टर शराब के नशे में धुत थे और कार से आ रहे ​थे। तभी कॉलोनी में खाना खाकर टहल रहे एक बुजुर्ग पति-पत्नी को देख उन्होंने कार से कुचलने की कोशिश की।

संबंधित खबरें

सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस, मामले की कर रही छानबीन

तेज रफ्तार कार देख बुजुर्ग पति-पत्नी किनारे हो गए और गार्ड रूम के पास जाकर अपनी जान बचाई। दहशत में आए बुजुर्ग हरिओम नगर कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां लगे CCTV कैमरों की जांच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, पीड़ित बुजुर्ग सीताराम अग्रवाल ने पुलिस को डॉ. एलबी गुप्ता के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

जानिए पूरा मामला

रियल एस्टेट का काम करने वाले और सुजुकी के डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक अग्रवाल का कैंट इलाके के हरिओम नगर कॉलोनी में घर है। शनिवार की रात करीब दस बजे उनके पिता सीताराम अग्रवाल और माता साधना अग्रवाल कॉलोनी में पैदल टहल रहे ​थे। अभी वह लोग कॉलोनी के गेट नंबर एक के पास पहुंचे थे कि तभी डीएम आवास की तरफ से डॉ. एलबी गुप्ता अपनी कार से आ रहे थे। तेज रफ्तार कार आती देख दोनों पति-पत्नी सड़क से किनारे होकर गार्ड रूम के पास चले गए।

खाना खाकर टहल रहे थे बुजुर्ग दंपति, डॉक्टर ने कई बार कुचलने का किया प्रयास

आरोप है कि डॉक्टर ने दोनों बुजुर्गों को देख अपनी कार उनकी तरफ मोड़ दी और कार से कुचलने की कोशिश की। दोनों ने किसी तरह गार्ड रूम के पास छिपकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया था। मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपति पर की कार चढ़ाने की कोशिश…कॉलोनी में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो