वार्ड की छत गिरने से वार्ड ब्वॉय घायल, बाल बाल बचे भर्ती मरीज
घायल वार्ड ब्वॉय अभिलाष घटना के समय अपनी नियमित ड्यूटी कर रहा था । तभी छत का प्लास्टर व ईंटों का कुछ हिस्सा सीधे उसके ऊपर आ गिरा। आसपास के स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसके पैर में हेयर फ्रैक्चर की पुष्टि की है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।गनीमत रही कि गिरने वाला हिस्सा मरीजों के बेड से दूर था।
सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी, दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए गए मरीज
घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया, आनन फानन में जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरा वार्ड खाली करा दिया गया, मरीजों को अस्थायी रूप से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक ने कहा, “हम घटना की गंभीरता को समझते हुए मरम्मत कार्य करवा रहे हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी वार्डों की जांच करवाई जाएगी। वार्ड बॉय के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।