मिनिमम बेसिक सैलरी में कितनी होगी बढ़ोत्तरी?
8वें वेतन आयोग के आने के बाद हर सैलरी वर्ग के केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। इसके अंतर्गत मिनिमम बेसिक सैलरी में 18,000 से 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
सैलरी के बढ़ने के लिए कब तक करना होगा इंतज़ार?
7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में पहले इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। हालांकि अब बताया जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग 2026 के अंत तक या 2027 की शुरुआत में लागू हो सकता है। ऐसे में इसके लागू होने तक 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
कितने पेंशनभोगियों को मिलेगा फायदा?
8वें वेतन आयोग का फायदा सिर्फ 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि केंद्रीय सरकारी नौकरी से रिटायर हुए पेंशनभोगियों को भी मिलेगा। करीब 65-68 लाख पेंशनभोगी आठवें वेतन आयोग से लाभान्वित होंगे।
8वें वेतन आयोग में क्यों हो रही है देरी?
8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया में देरी का मुख्य कारण प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक बाधाएं, जैसे अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, ToR का अंतिम रूप न देना और बजटीय प्रावधानों की कमी हैं। सरकार ने हितधारकों से इनपुट मांगने की प्रक्रिया शुरू की है लेकिन अभी तक इस मामले में ज़्यादा प्रोग्रेस नहीं हुई है। 8वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करके नया सैलरी स्ट्रक्चर बनाना होगा और इसमें भी समय लगेगा।